3 मंदिर होंगे शिफ्ट, प्रीलिमिनरी रिपोर्ट बनकर तैयार
हिमाचल के बिलासपुर जिला में सदियों पुराने रंगनाथ के मंदिरों को पुनस्र्थापित करने की कवायद शुरू हो चुकी है। भाषा व संस्कृति विभाग ने इसकी प्रीलिमिनरी रिपोर्ट तैयार की है। इसमें मंदिरों को शिफ्ट करने से लेकर किस तरह इन्हें दोबारा बसाया जाना है और कहा पर इसका डाटा तैयार किया गया है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 1400 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। वल्र्ड बैंक की मदद से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा। मंदिरों के शिफ्ट होने के साथ-साथ यहां पर तीन जगहों पर टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी तैयार किए जाएंगे। वहीं सांडू मैदान के पास से ही रेलवे लाइन भी गुजरनी है जो लेह तक जानी है।
रिपोर्ट में रंगनाथ के तीन मंदिरों को शिफ्ट किया जाएगा। यह मंदिरों को पहले काला बाबा की कुटिया के पास शिफ्ट किया जाना था, लेकिन अब इन्हें नाले का नौण में ही बसाया जाएगा। मंदिरों में लगे एक-एक पत्थर को निकालकर उसी तरह लगाया जाएगा जैसे वह पहले से स्थापित थे, जो पार्ट टूट गए हैं वह दोबारा से बनाए जाएंगे। सालों से इन मंदिरों को शिफ्ट करने की कवायद चली हुई है। इतना ही नहीं नाले का नौण में जो बोटघाट है उसे भी विकसित किया जाएगा।
यहां पर पहले से दो तीन दुकानें है इन सभी को बेहतर तरीके से बनाया जाएगा। मंदिरों के अंदर मूर्तियां भी स्थापित की जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर वल्र्ड बैंक से बात की जाएगी ताकि पैसा मंजूर हो सके और इस पर काम चलाया जा सके। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी इस प्रोजेक्ट में रूचि दिखा रहे हैं। उनका गृह जिला होने के चलते इस प्रोजेक्ट को गति मिल सकती है। सरकार स्तर पर इस प्रीमलरी रिपोर्ट पर चर्चा की जानी है। इसके बाद केंद्र को भी इस प्रोजेक्ट को भेजा जाएगा।
सांडू मैदान में बनेगा टूरिस्ट डेस्टिनेशन
सरकार बिलासपुर के सांडू मैदान में टूरिस्ट डेस्टिेशन प्लेस भी तैयार करने जा रही है। यहां पर 5 हेक्टेयर भूमि पर यह तैयार होगा। प्रीमलरी रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां पर मिट्टी के ढेर लगातर जगह को उठाया जाएगा ताकि गोबिंद सागर झील का पानी चढऩे पर परेशानी न आए। सैलानी यहां पर आकर हिमाचल की संस्कृति व बिलासपुर के इतिहास के बारे में जान सकेंगे।
मंडी-भराड़ी में टूरिस्ट प्लेस
मंडी-भराड़ी में भी टूरिस्ट प्लेस बनाया जाएगा। यहां पर नदी के बीच एक छोटा सा वेड बनाया जाएगा, यानी की पानी को रोकने के लिए, ताकि सांडू मैदान व नाला का नौण में जीतने पानी की जरूरत होगी उसे पूरा किया जा सके। इससे भाखड़ा बांध का किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। पानी उसी फ्लो में आगे भी छोड़ा जाएगा। सांडू का मैदान से मंडी भराड़ी तक पुल बनाया जाएगा ताकि दो टूरिस्ट प्लेस एक दूसरे से जुड़ सकें।