रेपिस्ट बाबा गिरफ्तार: महिला को झांसा देकर बाइक पर ले गया था 158 KM दूर, रेप करके मांगी माफी

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा पुलिस (Banswara Police) ने घर छोड़कर निकली महिला से रेप करने के आरोपी बाबा को गिरफ्तार (Rapist baba arrested) किया है. पुलिस ने बाबा को कोर्ट में पेशकर उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है. आरोपी बाबा महिला को रोजगार दिलाने के बहाने ले गया था. बाद में मध्य प्रदेश के नीमच इलाके में ले जाकर उससे रेप किया. रेप के बाद बाबा ने पीड़िता से गलती के लिए माफी भी मांगी थी. घटना के बाबा पीड़िता को लेकर जा रहा था. इसी दौरान उसने एक जगह भीड़ देखकर महिला ने हल्ला मचा दिया. इस पर भीड़ ने बाबा को पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

सज्जनगढ़ थानाधिकारी धनपतसिंह ने बताया कि इलाके की एक महिला का चार दिन पहले पति से विवाद हो गया था. पति से नाराज होकर महिला ने अपने एक साल के बच्चे को लेकर घर छोड़ दिया था. उसने एक चौराहे पर बने चबूतरे में रात गुजारी. अगले दिन लसोड़िया में निर्माणाधीन गोशाला की देखरेख करने वाला बाबा रामस्वरूप उर्फ राजेंद्र मीणा वहां आया. उसने महिला की वेदना सुनी. बाद में उसे गोशाला में रोजगार दिलाने की बात कहकर अपने झांसे में ले लिया. उसके बाद वह महिला को बाइक से लेकर कोटा के लिए निकल पड़ा.

रात को भादवा माता मंदिर में रोका
पुलिस ने बताया कि आरोपी बाबा महिला और उसके दुधमुंहे बच्चे को कोटा की बजाय 158 किलोमीटर की दूरी का सफर तय कर उन्हें मध्य प्रदेश के नीमच स्थित भादवा माता मंदिर पहुंचा. वहां पर रात को रुकने के लिये कहा. उसकी अगली सुबह बाबा ने महिला से मंदिर के पीछे बह रही नदी में नहाकर आने के लिये कह दिया. महिला नदी पर गई तो बाबा उसके पीछे-पीछे चला गया. वहां उसने महिला से रेप किया. बाद में गलती के लिए माफी मांगी.

सिंगौली चौराहे पर भीड़ ने बाबा को पकड़ लिया
उसके बाद में आरोपी महिला को लेकर सिंगौली चौराहे से होते हुए कोटा के लिए निकल गया. इसी दौरान भीड़ देखकर युवती ने शोर मचा दिया. इस पर लोगों की भीड़ ने बाबा को पकड़ लिया. युवती ने लोगों को आपबीती बताई भीड़ ने उसको जमकर पीटा. बाद में उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय थाना पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर उसकी कॉपी सज्जनगढ़ थाना पुलिस को भेज दी. पुलिस ने पीड़िता के कोर्ट में बयान करा लिए हैं.