मंगलवार को दिखने जा रहे आंशिक सूर्यग्रहण को अगर आप अपनी आंखों से देखना चाहते हैं। इसके लिए वैज्ञानिक सावधानी के साथ इस खगोलीय घटना का आनंद ले सकते हैं। जो भोपाल में आयोजित किया जा रहा है।
नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू की ओर से आम लोगों की सुविधा के लिए भोपाल के बीएचईएल मैदान में सूर्यग्रहण अवलोकन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 25 अक्टूबर को शाम 4 से 5 बजे तक चलने वाले इस शिविर में पालकों के साथ आने वाले बच्चों को निःशुल्क सूर्यग्रहण अवलोकन करवाया जाएगा। सारिका ने बताया, वे इस कैंप में खगोल विज्ञान में इच्छुक दर्शकों को सीमित संख्या में उपलब्ध वैज्ञानिक रूप से परीक्षित सोलर व्यूअर की मदद से ग्रहण का अवलोकन कराएंगी।
कैसे न देखें सूर्यग्रहण…
सारिका ने बताया कि सूर्यग्रहण देखने के लिए खाली आखों या रंगीन फिल्म, धुएं से काले किए गए कांच, धूप के चश्मे, नॉन-सिल्वर्ड श्वेत श्याम (ब्लैक एंड व्हाइट) फिल्म, फोटो ग्राफिक और फिल्टर्स का प्रयोग न करें। रंगीन पानी में बनने वाली सूर्य की परछाई को नहीं देखें। ये सभी उपाय आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
सारिका ने बताया कि सूर्यग्रहण देखने के लिए खाली आखों या रंगीन फिल्म, धुएं से काले किए गए कांच, धूप के चश्मे, नॉन-सिल्वर्ड श्वेत श्याम (ब्लैक एंड व्हाइट) फिल्म, फोटो ग्राफिक और फिल्टर्स का प्रयोग न करें। रंगीन पानी में बनने वाली सूर्य की परछाई को नहीं देखें। ये सभी उपाय आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।