
सूर्यग्रहण कैसे देख सकते हैं
मंगलवार को दिखने जा रहे आंशिक सूर्यग्रहण को अगर आप अपनी आंखों से देखना चाहते हैं। इसके लिए वैज्ञानिक सावधानी के साथ इस खगोलीय घटना का आनंद ले सकते हैं। जो भोपाल में आयोजित किया जा रहा है।

नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू की ओर से आम लोगों की सुविधा के लिए भोपाल के बीएचईएल मैदान में सूर्यग्रहण अवलोकन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 25 अक्टूबर को शाम 4 से 5 बजे तक चलने वाले इस शिविर में पालकों के साथ आने वाले बच्चों को निःशुल्क सूर्यग्रहण अवलोकन करवाया जाएगा। सारिका ने बताया, वे इस कैंप में खगोल विज्ञान में इच्छुक दर्शकों को सीमित संख्या में उपलब्ध वैज्ञानिक रूप से परीक्षित सोलर व्यूअर की मदद से ग्रहण का अवलकन कराएंगी।

कैसे न देखें सूर्यग्रहण…
सारिका ने बताया कि सूर्यग्रहण देखने के लिए खाली आखों या रंगीन फिल्म, धुएं से काले किए गए कांच, धूप के चश्मे, नॉन-सिल्वर्ड श्वेत श्याम (ब्लैक एंड व्हाइट) फिल्म, फोटो ग्राफिक और फिल्टर्स का प्रयोग न करें। रंगीन पानी में बनने वाली सूर्य की परछाई को नहीं देखें। ये सभी उपाय आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
सारिका ने बताया कि सूर्यग्रहण देखने के लिए खाली आखों या रंगीन फिल्म, धुएं से काले किए गए कांच, धूप के चश्मे, नॉन-सिल्वर्ड श्वेत श्याम (ब्लैक एंड व्हाइट) फिल्म, फोटो ग्राफिक और फिल्टर्स का प्रयोग न करें। रंगीन पानी में बनने वाली सूर्य की परछाई को नहीं देखें। ये सभी उपाय आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

कैसे देख सकते हैं सूर्यग्रहण….
सारिका ने बताया, किसी समतल दर्पण से दीवार, पर्द और सफेद कागज पर सूर्य का प्रतिबिम्ब प्रक्षेपित करके ग्रहण को देख सकते हैं। वैज्ञानिक रूप से परीक्षित फिल्टर के सोलर व्यूअर की मदद से ग्रहण को देखा जा सकता है। फिल्टर से भी सूर्य को लगातार न देखें। रूक-रूक कर देखें। फिल्टर में कोई खरोंच या बारीक छिद्र नहीं होना चाहिए।
सारिका ने बताया, किसी समतल दर्पण से दीवार, पर्द और सफेद कागज पर सूर्य का प्रतिबिम्ब प्रक्षेपित करके ग्रहण को देख सकते हैं। वैज्ञानिक रूप से परीक्षित फिल्टर के सोलर व्यूअर की मदद से ग्रहण को देखा जा सकता है। फिल्टर से भी सूर्य को लगातार न देखें। रूक-रूक कर देखें। फिल्टर में कोई खरोंच या बारीक छिद्र नहीं होना चाहिए।