रश्मि देसाई ने फैंस को दी धनतेरस की बधाई, बोलीं- जश्न की शुरुआत खुद से करिए

आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। धनतेरस के साथ ही दिवाली का जश्न शुरू हो गया है। बॉलीवुड में भी दिवाली के त्योहार की रौनक नजर आ रही है। एक तरफ दिवाली पार्टी शुरू हो चुकी हैं, तो दूसरी ओर कुछ सेलेब्स अभी तक शॉपिंग में व्यस्त हैं। टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को धनतेरस की बधाई दी है। इसके साथ ही रश्मि ने बेहद प्यारा संदेश भी दिया है। रश्मि देसाई का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने चार तस्वीरें शेयर की हैं। हर तस्वीर में रश्मि का अंदाज निराला लग रहा है। ब्लैक कलर की शाइनी शॉर्ट ड्रेस में रश्मि किलर पोज दे रही हैं। रश्मि ने सारी तस्वीरें सोफे पर बैठकर क्लिक कराईं हैं। रश्मि देसाई की इन फोटो में आप देख सकते हैं कि ऑफ शोल्डर ड्रेस में रश्मि कहर बरपा रही हैं।

रश्मि देसाई
इन तस्वीरों के साथ रश्मि ने बेहद शानदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा है, ‘हैप्पी धनतेरस! आप अपने लिए बेहद कीमती हैं। जब तक आप अपनी कीमत नहीं समझेंगे, आपकी कोई वैल्यू नहीं। किसी भी जश्न की शुरुआत खुद से करिए।’ जितना मोटिवेशनल रश्मि का कैप्शन है, उसी अंदाज में उनकी तस्वीरों में भी वही कॉन्फिडेंस झलक रहा है। रश्मि के इस पोस्ट पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।

रश्मि देसाई

रश्मि के पोस्ट पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। एक तरफ उनके चाहने वाले कमेंट कर रहे हैं तो दूसरी ओर सेलेब्स भी एक्ट्रेस की पोस्ट पर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। अदा खान और दीक्षा नागपाल ने फायर इमोजी पोस्ट किए हैं। अशनूर कौर ने लिखा है, ‘हॉट।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘आप दुनिया की सबसे सुंदर और विनम्र इंसान हैं। मैं आप का बड़ा फैन हूं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपको भी खूब बधाई। आपको दुनिया की सारी खुशियां नसीब हों।’