After walking 8 km, Kuldeep Singh Rathore took a jibe at BJP

राठौर बोले बंदिशें बढ़ाकर सरकार जन आशीर्वाद यात्रा में जुटा रही भीड़

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा आज से  शुरू हो गई है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल आए हैं जगह जगह लोगों का जनसैलाब यात्रा में शामिल हो रहा है। ऐसे में कोरोना के मध्यनजर कांग्रेस ने जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी की सरकार कोरोना से निपटने में गम्भीर नही है। एक तरफ तो सरकार नई बंदिशें लगा रही है दूसरी और इनकी जनसभाओं में भीड़ जुटाई जा रही है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की है। यह समझ से परे है कि बीजेपी की सरकार जनता का आशीर्वाद चाह रही है या जनता को महंगाई व कोरोना का आशीर्वाद दे रही है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ तो बंदिशे लगाई जा रही है दूसरी तरफ इस यात्रा में पूरे प्रदेश में लोगों का हुजूम इकठ्ठा होगा। इससे कोरोना कैसे रुकेगा? उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए बीजेपी की सरकार पूरी तरह जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है। गेस सिलेंडर की कीमत फिर बढ़ गई है। बीजेपी की सरकार ने रक्षा बंधन के त्योहार से पहले जनता को महंगाई का आशीर्वाद दिया है।

उन्होंने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी की सरकार को जनता का आशीर्वाद मिलने वाला नही है। सरकार ने चार साल में कोई नया काम नहीं किया है।राठौर ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में नए घोटाले सामने आए है। बिहार के बाद अब हिमाचल में भी चारा घोटाले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में 7.20 लाख का चारा घोटाले का मामला सामने आया है। बीजेपी की सरकार  घोटालों की सरकार साबित हुई है। चुनावों में जनता इनकी गलत नीतियों को आईना दिखाएगी और कांग्रेस को विजय बनाएगी।