नेहरस्वार में 20 तारीख से पहले नहीं मिलता डिपो में राशन

सैनधार की नेहरस्वार पंचायत में तकरीबन एक साल से उपभोक्ताओं को डिपो का राशन समय से नहीं मिल रहा। डिपो के संचालक का तकरीबन एक साल पहले देहांत हो गया था। इसके बाद की गई व्यवस्था में राशन 20 से 25 तारीख के बीच पहुंचता है। महीने में दो दिन ही राशन डिपो खुलता है। इस कारण पंचायतवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि राशन डिपो का स्थाई संचालन किया जाना चाहिए। स्थानीय निवासी को आबंटन होना चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि दूर-दूर से उपभोक्ताओं को खेत व बाग के कार्य छोड़कर डिपो तक आना पड़ता है, लेकिन निराशा हाथ लगती है, क्योंकि राशन डिपो बंद होता है।

पंचायत निवासी सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि दूर-दूर से आने के बाद उपभोक्ता दिन भर बैठकर वापस चले जाते हैं। उन्होंने प्रशासन से समस्या के हल की मांग की है।