एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में रावण दहन

एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में रावण दहन

दशहरा हिंदू समाज का एक प्रमुख त्यौहार है जिसमें व्यक्ति और समाज के रक्त में वीरता प्रकट हो इसलिए दशहरे का उत्सव रखा गया है एसपीएस के बच्चों , अभिभावक वर्ग ने भी बड़े ही हर्षोल्लास विजयदशमी का त्यौहार के साथ मनाया | , एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल के नर्सरी, के. जी., फर्स्ट तथा सेकंड क्लास के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विजयदशमी के इस पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास से मना कर विजयदशमी की इस परंपरा को जारी रखा. बच्चों ने राम लक्ष्मण सीता हनुमान, बाल्मीकि, रामायण के सभी पात्रों के रूप में विभिन्न परिधानों में सज धज कर विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी.

लगभग 150 बाल कलाकारों ने विजयदशमी के इस विशेष कार्यक्रम नृत्य, फैंसी ड्रेस , रामलीला आदि कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम में जिन बच्चों ने पार्टिसिपेट किया उनमें नर्सरी तथा केजी क्लास से राधा और कृष्ण मे दक्ष और शिविका, कयांश बंधु और शिवांगी शर्मा, सनाया एंड ऋषिका, अपूर्वा एंड आहान ठाकुर, विक्रांत एंड सगुन, विहान एंड तेजस्वी, शिवा सेंड दीपांजलि, कनुप्रिया एंड आदि सैनी, कनिष्क ठाकुर एंड अमनप्रीत कौर, अमित पटियाला एंड मन्नत, अरनव शौर्य एंड दिव्या प्रिया, आयांश एंड अरब शर्मा |

फर्स्ट क्लास में जिन बच्चों ने पार्टिसिपेट किया उनमें अमरप्रीत कौर, दीपांजलि, शगुन, तान्या ठाकुर, रियांशी, आराध्य गुप्ता, विशाल भारती, तेजस्वी शर्मा, और जहान्वी, क्लास सेकंड में दिव्या भारती, अभिया, कनिका विमल, तनिष्का, प्रगति, दीपांशी, अवनी, अक्षरा सैनी, नर्सरी केजी में कयास बंधु और शिवांगी शर्मा, सुनाया ठाकुर तथा शिवांगी शर्मा का नृत्य सबसे बेहतर रहा | कार्यक्रम के आरंभ में चंद्र मोहन शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की , स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेमचंद ठाकुर , प्रबंधक सुरेंद्र कुमार राणा ने मुख्य अतिथि को पहाड़ी टोपी तथा शौल पहनाकर सम्मानित किया, रामायण की झांकियों ने समस्त दर्शकों और मुख्य अतिथि को मंत्रमुग्ध कर दिया.

बताते चलें इस क्लास के सभी बच्चों के कार्यक्रम एक से बढ़कर एक थे. अंत में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य थाना वार्ड श्री चंद्र मोहन शर्मा जी ने बुराई के प्रतीक रावण कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले जलाए | इस मौके पर मुख्य अतिथि,स्कूल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार राणा जी तथा प्रधानाचार्य प्रेमचंद ठाकुर ने रामायण पर बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुति को सराहा तथा बच्चों और अभिभावकों को दशहरे की ढेर सारी शुभकामनाएं दी.