टी-20 वर्ल्ड कप में अब कुछ महीनों का ही वक्त बचा है. इस बार यह विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम विश्व कप की तैयारियों में जुटी है. पिछले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा था. जाहिर है भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में वैसा प्रदर्शन दोहराना नहीं चाहेगी. भारतीय टीम ने साल 2007 से कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ के गाइडेंस में टीम इंडिया यह रिकॉर्ड बदलना चाहेगी.
शास्त्री ने बताया ऑस्ट्रेलियन पिच पर कौन सा बल्लेबाजा करेगा कमाल
वर्ल्ड कप में कुछ वक्त ही बचा है लेकिन भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर अभी फाइनल नहीं हो सका है. 5 नंबर के लिए अभी भी कोई एक खिलाड़ी यह नहीं किया गया है. पूर्व कोच शास्त्री का मानना है कि राहुल त्रिपाठी, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन 5वें नंबर के लिए प्रबल दावेदार हैं.
India Playing XI vs SA: रवि शास्त्री ने पहले टी20 के लिए चुनी प्लेइंग XI, दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव को किया बाहर
IND vs SA: रवि शास्त्री ने कहा- धोनी की जगह यह खिलाड़ी बन सकता है फिनिशर, टी20 वर्ल्ड कप के लिए अहम
शास्त्री के मुताबिक ऑस्ट्रेलियन कंडिशंस में संजू सैमसम के पास किसी भी और भारतीय बल्लेबाज के मुकाबले सबसे ज्यादा शॉट्स हैं. इसलिए शास्त्री की मानना है कि संजू को वर्ल्ड कप में टीम में जगह जरूर मिलेगी. शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइंफों को बताया कि ऑस्ट्रेलिया में बाउंस, पेस को देखते हुए सैमसंग सबसे बेहतर चॉइस होंगे.
अफ्रीका के खिलाफ सैमसन और त्रिपाठी को मौका नहीं
अफ्रीका के खिलाफ आज से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में सैमसन और त्रिपाठी को मौका नहीं दिया गया है. आज इस सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया था और केएल राहुल को सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था पर इंजरी के चलते वे इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं और रिषभ पंत भारतीय टीम की अगुवाई करेंगै.