नई दिल्ली: भारत ने एशिया कप 2022 (Asia Cup) में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. अब भारत आज होने वाले मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को हराकर टॉप 4 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम का एक निर्णय हैरान कर देने वाला था कि ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को खिलाया गया था. एक पत्रकार ने जब रवींद्र जडेजा से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बारे में पूछा तो जडेजा ने मजेदार जवाब दिया.
दरअसल, भारत के पहले मुकाबले में बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को खिलाया गया था. जब इस बारे में पत्रकार ने रवींद्र जडेजा से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं बिलकुल नहीं जानता. यह सवाल मेरी किताब से बाहर है.”
रवींद्र जडेजा का यह जवाब सुनकर पत्रकार और वहां बैठे सभी लोग हंसने लगे. सोशल मीडिया पर जडेजा के इस जवाब का वीडियो वायरल हो रहा है और फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ होने वाले मैच के लिए जडेजा ने कहा, “हम हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ सकारात्मक सोच के साथ मैदान पर उतरेंगे. हम उन्हें हल्के में नहीं लेंगे, क्योंकि टी20 में कुछ भी हो सकता है.”
बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग ने जब पिछली बार 2018 के एशिया कप में भारत के साथ वनडे मैच खेला था तो कुछ अलग देखने को मिला था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 258 रन बोर्ड पर टांगे थे. इसमें दिग्गज ओपनर शिखर धवन ने अकेले 127 रन बनाएं थे.
हॉन्ग कॉन्ग ने इसके बाद शानदार खेल दिखाया था. पहले विकेट के लिए कप्तान निजाकत खान और अंशुमन रथ ने शुरुआती विकेट के लिए 174 रन जोड़े थे. ऐसा लग रहा था कि यह मैच हॉन्ग कॉन्ग आसानी से जीत जाएगा, लेकिन खलील अहमद ने निजाकत खान और कुलदीप यादव ने अंशुमन रथ को आउट कर भारत को जीत की तरफ बढ़ाया. टीम इंडिया यह मैच 26 रनों से जीत गई थी.