अगले साल चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए नहीं खेलेंगे रवींद्र जडेजा? CSK के सीईओ ने अमर उजाला को बताई हकीकत

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि जडेजा अगले सीजन में चेन्नई के लिए नहीं खेलेंगे। वहीं, कुछ यह भी कह रहे हैं कि वह टीम के साथ बने रहेंगे। इन रिपोर्ट्स के पीछे की सच्चाई को जानने के लिए अमर उजाला ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन से संपर्क किया।

रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी –

एक तरफ ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच अपने चरम पर है तो दूसरी ओर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की तैयारियां भी रफ्तार पकड़ चुकी हैं। बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को नीलामी से पहले रिटेन खिलाड़ियों की सूची 15 नवंबर तक सौंपने के लिए कहा है। नीलामी 16 दिसंबर को हो सकती है। उससे पहले कई टीमों के बीच ट्रेडिंग को लेकर बात शुरू हो चुकी है। नीलामी से पहले सबकी नजर चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पर है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि जडेजा अगले सीजन में चेन्नई के लिए नहीं खेलेंगे। वहीं, कुछ यह भी कह रहे हैं कि वह टीम के साथ बने रहेंगे। इन रिपोर्ट्स के पीछे की सच्चाई को जानने के लिए अमर उजाला ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन से संपर्क किया। उन्होंने चेन्नई और जडेजा के बीच दूरी की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया।

काशी विश्वनाथन ने क्या कहा?

चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन
सीएसके के सीईओ ने कहा कि जडेजा टीम के अहम सदस्य हैं और वह फ्रेंचाइजी के साथ रहेंगे। उन्होंने अमर उजाला से कहा, ”रवींद्र जडेजा को लेकर मीडिया में आ रही सारी खबरें झूठी हैं।” जडेजा को पिछले सीजन में टीम का कप्तान बनाया गया था। आठ मैचों में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को फिर से टीम की कमान सौंप दी गई। वह इस सीजन में भी कप्तानी करेंगे।

इस वाकये के बाद चेन्नई और जडेजा के बीच दरार की खबरें सामने आने लगीं। यह कहा जाने लगा कि जडेजा फ्रेंचाइजी के साथ नहीं रहना चाहते हैं। इस पर काशी विश्वनाथन ने कहा, ”जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी के अहम सदस्य हैं। हम उन्हें किसी भी कीमत पर अपने से दूर नहीं करना चाहते। वह ट्रेडिंग का हिस्सा नहीं हैं। जडेजा को हम टीम में रखेंगे।”

जडेजा ने टीम को सोशल मीडिया पर किया था अनफॉलो
जडेजा और सीएसके ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया था। उसके बाद जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम बायो से चेन्नई का नाम हटाया और फिर टीम से जुड़े पिछले दो साल के सारे पोस्ट डिलीट कर दिए। इतना ही नहीं, जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी को सात जुलाई को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर विश भी नहीं किया। इसके बाद ही दोनों पक्षों के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की खबरें सामने आईं।

धोनी से ज्यादा कीमत में रिटेन हुए थे जडेजा
जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ 2012 में जुड़े थे। 10 सालों में उन्होंने टीम के साथ दो खिताब जीते। चेन्नई ने पिछली बार आईपीएल नीलामी से पहले धोनी-जडेजा समेत चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में सबसे अधिक पैसे के साथ रिटेन किया था। लेकिन धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए में ही रिटेन किया गया था। इसके बाद से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है। फिर जडेजा कप्तान भी बने, लेकिन दबाव को नहीं झेल पाए।
महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा

चेन्नई ने जडेजा के लिए आए ऑफर ठुकराए
हाल ही में खबरें आईं कि चेन्नई और गुजरात के बीच खिलाड़ियों की ट्रेडिंग को लेकर बात हुई। इसके तहत शुभमन गिल चेन्नई सुपरकिंग्स में जाने वाले थे और रवींद्र जडेजा गुजरात टाइटंस से जुड़ने वाले थे। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। चेन्नई को जडेजा के लिए कई ऑफर आए। इनमें दिल्ली कैपिटल्स का ऑफर प्रमुख है। दिल्ली की टीम जडेजा को अपने साथ जोड़ना चाहती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली जडेजा के बदले शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को ट्रेड करना चाहती थी, लेकिन चेन्नई ने साफ तौर पर मना कर दिया।