RCB vs GT: ओह्ह सिराज, दिल छलनी हो गया, आरसीबी के प्लेऑफ से बाहर होने पर भावुक हुआ चैंपियन

Mohammed Siraj: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही आरसीबी प्लेऑफ से बाहर हो गई। टीम की हार से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बुरी तरह से हताश हो गए और मैदान पर निराश होकर लेट गए।

बैंगलोर: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 70वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही आरसीबी की टीम ने 14 अंक के साथ प्लेऑफ से बाहर हुई। आरसीबी के हारने से मुंबई इंडियंस को फायदा हुआ और वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। इस तरह एक बार फिर आरसीबी का आईपीएल चैंपियन बनने का सपना अधुरा रह गया। टीम की निराशाजनक हार के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पूरी तरह के मायूस हो गए और वह मैदान लेट गए।
उनके चेहरे से साफ पता चल रहा है कि वह अपनी टीम के लिए पूरे सीजन में जी जान लगाकर खेले लेकिन फिर वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। गुजरात के खिलाफ अंतिम लीग मुकाबले में मोहम्मद सिराज ही सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर के अपने स्पेल में 2 झटके। वहीं इस पूरे सीजन की बात करें तो वह आरसीबी के लिए 14 मैचों में कुल 19 विकेट लेने में सफल रहे।

मैच में विराट कोहली और शुभमन ने जड़ा शतक

आरसीबी और गुजरात के मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से एक-एक शतकीय पारी आई। आरसीबी के लिए विराट कोहली दमदार शतक लगाया। आईपीएल में विराट का यह सातवां शतक था। उनके शतक के कारण ही आरसीबी ने 20 ओवर में 197 रन बना पाई थी। वहीं गुजरात की तरफ से शुभमन गिल 52 गेंद में 104 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में शुभमन ने 5 चौके और 8 छक्के भी लगाए।

गुजरात ने 6 विकेट से जीता मैच

मैच गुजरात ने टॉस जीतने के बाद आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी दमदार पारी खेली। इसके कराम टीम ने गुजरात के सामने 198 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि आरसीबी के गेंदबाज इस लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी और गुजरात 5 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट मुकाबला अपने नाम कर लिया।

प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस 14 में से 10 मैच जीतकर 20 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रही है। वहीं सीएसके की टीम ने 17 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रही। इसके अलावा लखनऊ के भी 17 अंक हैं और वह टेबल में तीसरे स्थान पर रही जबकि मुंबई 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी है।