कॉमेंट्री के बीच में आया RCB का कॉल, 555 रन बनाने वाले इस 38 वर्षीय खिलाड़ी की IPL में हुई वापसी

Indiatimes

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. उसका रोमांच बढ़ता जा रहा है. इस बीच एक खिलाड़ी की काफी चर्चा है, जिसे कॉमेंट्री के बीच में एक फोन कॉल आया और उसकी आईपीएल में वापसी हो गई है.

गौरतलब है कि इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. KGF यानी कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डू प्लेसिस की तिकड़ी को छोड़ टीम के अन्य बल्लेबाज खास प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में एक खिलाड़ी जो कुछ दिनों पहले तक आईपीएल में कॉमेंट्री कर रहा था. उसे टीम में शामिल करने से उम्मीद जताई जा रही है कि आरसीबी को इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

kedar jadhavTOI

RCB ने केदार जाधव को टीम में किया शामिल

हम बात कर रहे हैं भारतीय बल्लेबाज केदार जाधव की, जिन्हें हाल में आरसीबी के चोटिल गेंदबाज डेविड विली की जगह पर टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड के चोटिल गेंदबाज की जगह एक बल्लेबाज को शामिल कर आरसीबी ने अपना इरादा साफ जाहिर कर दिया है कि वह अपनी बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करना चाहती है, जो टूर्नामेंट के ख़िताब के लिए बेहद जरूरी भी है.

बता दें कि केदार जाधव का एक वीडियो आरसीबी ने अपने ट्विटर अकाउंट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें बैंगलोर के हेड कोच संजय बांगर की ओर से कॉल आई थी.

कॉमेंट्री के बीच आई कॉल

38 वर्षीय केदार जाधव इस सीजन आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. जिसके बाद आईपीएल के दौरान वह जिओ सिनेमा के लिए मराठी कॉमेंट्री कर रहे थे. फिर उन्हें संजय बांगर का कॉल आया. उन्होंने उनसे उनकी बैटिंग अभ्यास और फिटनेस के बारे पूछा तो महाराष्ट्र के अनुभवी बल्लेबाज ने बताया कि वह हफ्ते में दो बार प्रैक्टिस करते हैं. जिम में भी भरपूर समय दे रहे हैं. जिसके बाद उन्हें आरसीबी में शामिल कर लिया गया है.

kedar jadhavTwitter

हालांकि जाधव पहले भी आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं हाल ही घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है. महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी के 4 मैचों की 6 पारियों में 555 रन बनाए, जिसमें एक दोसरा और एक शतक शामिल है. उन्होंने 92 की औसत से बेहतरीन बल्लेबाजी की, आरसीबी को भी उनसे इसी लय में प्रदर्शन की उम्मीद होगी.