RD Sharma, नाम तो सुना होगा? किसान पिता ने कर्ज़ लेकर पढ़ाया, आज बच्चे गणित का भगवान मानते हैं

हमने स्कूल-कॉलेज के दिनों में किताबें तो पढ़ीं लेकिन हमने कभी ये नहीं जानना चाहा कि इन किताबों को लिखने वाला शख्स कौन है? हम आज एक ऐसे ही शख्स के बारे में आप सबको बताने जा रहे हैं जिसका नाम तो हर छात्र ने सुना होगा लेकिन उनके बारे में जानकारी बहुत कम लोगों को होगी.

हम यहां बात कर रहे हैं माथेमैटिशन आर. डी. शर्मा की. वही आरडी शर्मा जिनकी लिखी गणित की किताबों ने ऐसे बहुत से बच्चों की नैया पार लगाई, जिनका हमेशा से गणित के साथ 36 का आंकड़ा रहा है.

RD Sharma: एक किसान का बेटा जो मैथ्स का हीरो बना

RD SharmaTOI

आरडी शर्मा के नाम को भले ही बहुत लोग जानते हों लेकिन इनके बारे में जानकारी रखने वाले बहुत कम हैं. और तो और बहुत से लोग तो इनका पूरा नाम तक नहीं जानते. कई जगहों पर आपको इनका पूरा नाम राम दास शर्मा लिखा मिलेगा जबकि इनका असल और पूरा नाम है रवि दत्त शर्मा. आरडी शर्मा का जन्म राजस्थान के बहरोड़ तहसील के एक छोटे से गांव भूपखेरा में हुआ था. इनके पिता एक सामान्य किसान थे. 31 सालों से बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए गणित के आसान सूत्र तैयार करने वाले आरडी शर्मा का बचपन बहुत से अभावों में बीता. शर्मा अपने गांव से 15 किमी दूर स्थित स्कूल में पैदल पढ़ने जाया करते थे. पढ़ने के लिए इतनी दूर पैदल जाने का सिलसिला तब तक चलता रहा जब तक इनके पिता ने पैसे जमा कर के इनके लिए एक साइकिल नहीं खरीद दी.

पिता की वजह बढ़ी गणित में रुचि

RD SharmaTO

आज यदि आरडी शर्मा का नाम गणित के बड़े जानकारों में लिया जाता है तो इसका श्रेय इनके पिता जी को जाता है. इनके पिता कभी स्कूल नहीं गए थे लेकिन उन्होंने अपने बेटे के मन में गणित जैसे कठिन विषय के प्रति बचपन में ही दिलचस्पी जगा दी थी. रात को जब आरडी शर्मा अपने पिता के साथ चारपाई पर लेटते तो इन्हें तब तक सोने की इजाजत नहीं मिलती जब तक ये 40 तक का पहाड़ा नहीं सुना देते. इसी आदत के कारण शर्मा 9 साल की उम्र तक ना केवल 40 तक के पहाड़े सीख गए बल्कि इन्होंने 20 तक की संख्याओं के वर्गमूल और घनमूल भी ज्ञात कर लिए.

ऐसे में ये बताना आश्चर्य की बात नहीं होगी कि शर्मा अपनी कक्षा में प्रथम आया करते थे. इनका गांव दिल्ली से 150 किमी की दूरी पर स्थित था. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक शर्मा बताते हैं कि उन्हें अच्छे से याद है जब उनकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए उनके पिता ने उधार पैसे लेने पड़े थे. अपने छात्र जीवन में डॉ शर्मा को तमाम कमियों का सामना करना पड़ा, इनके पिता को इनकी पढ़ाई के लिए कर्ज लेना पड़ा लेकिन डॉ शर्मा ने भी पढ़ाई में अपना शत प्रतिशत योगदान दे कर अपने पिता के बलिदानों का खूब मूल्य चुकाया.

सोचा नहीं था कि लिख देंगे 25 किताबें

RD sharmaRD sharma

आरडी शर्मा 25 किताबों के लेखक हैं. हां लेकिन ये ऐसे लेखक नहीं जिनकी किताबें आपको साहित्य महोत्सवों के स्टाल पर लगी हुई मिल जाएं. इनकी किताबें साहित्यिक ना सही लेकिन बेस्ट सेलर जरूर हैं. असल में इनके लेखक बनने की कहानी भी बहुत अलग है. आरडी शर्मा ने कभी सोचा नहीं था कि वह किताबें लिखेंगे लेकिन इनके सामने कुछ ऐसी परिस्थितियां आन खड़ी हुईं कि इन्हें किताब लिखनी पड़ी और इसके बाद एक एक कर के इन्होंने 25 किताबें लिख दीं. उन दिनों शर्मा राजस्थान यूनिवर्सिटी से अपनी पीएचडी पूरी कर रहे थे जब इनके एक अध्यापक जो इन्हें लाइनर अलजेब्रा पढ़ाते थे उनका निधन हो गया. उस अध्यापक के निधन के बाद सबसे बड़ी समस्या ये आई कि इस विषय पर उनके द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले सटीक नोट्स और किसी भी भारतीय किताब में नहीं थे. हालांकि इस विषय से संबंधित एक विदेशी लेखक की किताब जरूर उपलब्ध थी बाजार में लेकिन उसके दाम इतने ज़्यादा थे कि हर कोई उसे खरीद पाने में सक्षम नहीं था. आरडी वर्मा को इस विषय में 100% अंक प्राप्त थे इसीलिए वह आगे आए और उन्होंने इस विषय पर किताब लिखने का मन बनाया. इस तरह आरडी शर्मा ने 1986 में अपनी पहली किताब लिखी. यह किताब इतनी सफल रही कि यूनिवर्सिटी द्वारा इसे अगले 10-11 साल तक इस्तेमाल किया गया.

कश्मीर से कन्याकुमारी तक किताब की चर्चा

आरडी शर्मा की किताब को प्रकाशित करने वाले प्रकाशन धनपत राय पब्लिकेशन के मालिक इश कपूर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था कि यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक के सीबीएससी बोर्ड के बच्चे डॉ शर्मा की किताब इस्तेमाल करते हैं. उनके मुताबिक 2016 में 10वीं से 12वीं तक के 25 लाख छात्रों द्वारा परीक्षाओं की तैयारी के लिए आरडी शर्मा की किताब का प्रयोग किया गया. उनका यह भी दावा है कि भारत में ऐसे 10,000 स्कूल हैं जहां आरडी शर्मा की किताबें पढ़ाई जाती हैं. इसके अलावा इनकी किताबें पूर्वी एशिया, सिंगापुर तथा यूएस भी भेजी जाती हैं. आपको बता दें कि आरडी शर्मा अभी तक 25 किताबें लिख चुके हैं जिन्हें 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के अलावा प्रतियोगी परीक्षाएं देने वाले छात्र तथा इंजीनियरिंग के छात्र भी पढ़ते हैं.

समझाने का तरीका है सरल

आरडी शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था कि जब वह सुबह उठते हैं तभी से मैथ्स के सवालों और उनके हल के बारे में सोचने लगते हैं. डॉ शर्मा का मानना है कि कोई भी छात्र गणित सीख सकता है फिर भले ही वो क्लास का टॉपर हो या फिर बैकबेंचर. छात्र इसे कितनी आसानी से सीखता है ये निर्भर करता है है सीखने वाले अध्यापक पर. उनका मानना है कि अगर अध्यापक आम जीवन के उदाहरण दे कर बच्चों को समझाएं तो उन्हें जल्दी समझ आता है. इस विषय में महारथ हासिल करने का केवल एक ही रास्ता है और वो ये कि इसका नियमित रूप से अभ्यास किया जाए. यह सच है कि आधे से ज़्यादा छात्र तो किताब की मोटाई देख कर ही हिम्मत हार जाते हैं लेकिन वहीं डॉ शर्मा के समझाने का तरीका बेहद सरल है.

पटना के एक अध्यापक कार्तिकेश झा ने आरडी शर्मा की किताबों के विषय में बात करते हुए इंडियाटाइम्स को बताया कि “वह 8 साल से 10वीं तक के विद्यार्थियों को गणित पढ़ा रहे हैं. इस दौरान इन्होंने बच्चों को डॉ शर्मा की किताब के साथ साथ आर एस अग्रवाल, एनसीआरटी तथा अन्य कई किताबों द्वारा पढ़ाया है. ऐसे में कार्तिकेश बताते हैं कि हर किताब बेहतर है लेकिन आरडी शर्मा की किताब खास है. इसका कारण ये है कि इनकी किताबों में बेसिक लेवल से लेकर एडवांस लेवल तक हर तरह के सवाल मिल जाते हैं. इनकी किताबों को लेकर सबसे खास बात ये है कि आप जो भी टॉपिक खोजेंगे, इनकी किताबों में उससे जुड़े मल्टीपल क्वेश्चन आपको मिल जाएंगे. इससे फायदा ये होता है कि बच्चों के सभी डाउट्स पूरी तरह क्लियर हो जाते हैं.”

बता दें कि आरडी शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत एक लेक्चरर के रूप में की थी. वह 1981 में राजस्थान, अलवर के आर आर कॉलेज में बच्चों को गणित पढ़ाते थे. इसके बाद डॉ शर्मा 6 साल तक वनस्थली विद्यापीठ में प्रोफेसर के पद पर रहे. यहां से डॉ शर्मा दिल्ली सरकार के ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन विभाग में पहुंचे. इन दिनों वह दिल्ली के आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में वाइस प्रिंसिपल के पद पर हैं.