शादी का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है। नए जीवन की शुरूआत के साथ ही शादी के दिन को खास बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन दोनों ही जमकर तैयारी करते हैं। खासतौर पर होने वाली दुल्हन अपने लुक को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहती। शादी के खूबसूरत लहंगे से लेकर मैचिंग ज्वैलरी और अपने मेकअप को लड़कियां सोच-समझकर चुनती हैं। जिससे कि वो दुल्हन बनीं सबसे खास दिखें। लेकिन इन सबके बीच कुछ छोटी बातों को याद रखना जरूरी है। जिससे कि भारी-भरकम लहंगे और ज्वैलरी पहनने के बाद भी आप खास दिन को पूरी तरह से एंज्वॉय कर पाएं।
क्योंकि कई बार लहंगे और ज्वैलरी से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं। जो दुल्हन को शादी के खास मौके पर बिल्कुल अनकंफर्टेबल बना देती हैं। ऐसे में उन्हें बस लगता है कि ये सारे कपड़े, गहने निकालकर रख दें। आपके मन में भी दुल्हन का जोड़ा पहनने के बाद ऐसा ख्याल ना आए। इसलिए हम लाएं हैं कुछ खास टिप्स, जिसे आप जरूर फॉलो करें और शादी का खास दिन पूरी तरह से एंज्वॉय करें।
ईयरलोब पर लगाएं क्रीम
दुल्हन के लिबास के साथ ही लड़कियां मैचिंग गहनों को चुनती हैं। भारी डिजाइन के नेकपीस के साथ ही हैवी ईयररिंग्स पहनती हैं। लेकिन इतने भारी ईयररिंग्स पहनने से कानों में दर्द हो सकता है और कान के छेद वाले हिस्से में तकलीफ होने लगती है। इसलिए शादी के लिए तैयार हो रहीं हैं और गहने पहनने वाली हैं तो उससे पहले अपने ईयरलोब पर क्रीम लगा लें। जिससे कि वहां कि स्किन मुलायम बनी रहे और कानों के छेद खिंचे नहीं।
मांगटीका को ऐसे करें सेट
मांगटीका तो दुल्हन के लुक के लिए बहुत जरूरी रहता है। इन दिनों तो माथा पट्टी डिजाइन आने लगी है। वहीं मांगटीका की भी बहुत भारी डिजाइन आती हैं। जिनका माथे पर टिका रहना मुश्किल रहता है। जैसे ही आप अपने चेहरे को इधर-उधर करेंगी वो अपनी जगह से खिसक जाएगा। दिखने में ये काफी खऱाब लगता है। इसलिए मांगटीका लगाने के बाद उसे स्टिक करें। स्टिक करने के लिए आप चाहें तो डबल साइडेड टेप का इस्तेमाल करें या फिर ग्लू ड्रॉप की बूंद से उसे चिपकाएं। जिससे कि शादी के जोड़े में अगर आप डांस भी करना चाहें तो मांगटीका अपनी जगह बिल्कुल फिक्स रहे।
लहंगे के नीचे पहनें
शादी के लड़कियां अक्सर हैवी एंब्रायडरी का ही लहंगा चुनती है। जो कि काफी भारी होता है। इस तरह के लहंगे को पहनने से पैरों में पसीना होने लगता है। पैरों में पसीना ना हो इसके लिए लहंगे के नीचे लेगिंग या शॉर्ट्स को पहनें। जिससे की अनावश्यक पसीना ना हो।