Realme Watch 3 की पहली सेल में मिल रही है भारी छूट, एक बार चार्ज होकर 7 दिन चलेगी बैटरी

रियलमी वॉच 3 (Realme Watch 3) को आज (2 अगस्त) पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है. ग्राहक इसे ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल से भी खरीद सकते हैं. बता दें कि कंपनी ने इस वियरेबल को पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया है और आज इसे सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. कंपनी ने रियलमी वॉच 3 की कीमत 3,499 रुपये रखी है, लेकिन इंट्रोडक्ट्री कीमत के तहत इसे फिलहाल 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Realme Watch 3 की आज पहली सेल है.

इसके अलावा अगर ग्राहक वॉच 3 खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट एक्सि बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 5% का कैशबैक भी दिया जाएगा.

रियलमी वॉच 3 में 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, और इसमें 240×286 रिजॉल्यूशन मिलता है. इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेल मिलती है. इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग भी मिलती है.

एंड्रॉयड, iOS दोनों पर करेगी काम
इसमें स्पोर्ट्स नेविगेशन के लिए एक साइड-माउंटेड बटन है और इसमें 110 से ज़्यादा वॉच फेस मिलता है जिन्हें एंड्रॉयड या आईओएस स्मार्टफोन में ऐप के ज़रिए पेयर किया जा सकता है. इसका मतलब ये है कि . ये वॉच रियलमी लिंक ऐप के जरिए एंड्रॉयड और आईओएस दोनों स्मार्टफोन के साथ कम्पेटिबल है.

पावर के लिए Realme Watch 3 में 340mAh की बैटरी मिलती है, जो सात दिन तक की बैटरी लाइफ देती है. Realme Watch 3 110 से ज़्यादा फिटनेस मोड को सपोर्ट मिलता है. ये SpO2 मॉनिटरिंग और हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ-साथ स्ट्रेस, स्टेप और स्लीप ट्रैकिंग को स्पोर्ट करता है.रियलमी वॉच 3 में ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलती है, जिससे यूजर्स सीधे वॉच डेडिकेटिड स्पीकर और माइक्रोफोन के ज़रिए से कॉल पर बात करने की सुविधा मिलती है.