नाहन, 29 अक्टूबर : सिरमौर में कांग्रेस व भाजपा को एक-एक सीट पर बगावत का सामना करना पड़ेगा। दोपहर 3:00 बजे तक इस बात पर नजरें टिकी हुई थी कि क्या राजनीतिक दलों के बगावत करने वाले नेताओं द्वारा नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे या नहीं। यह मियाद पूरी होने के बाद स्थिति साफ हो गई है।
पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के खिलाफ मनीष तोमर के अलावा रोशन लाल शास्त्री ने नामांकन पत्र वापस नहीं लिए है। निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के बगावती अंदर सिंह नॉटी ने नामांकन पत्र वापस लिया है, इसके अलावा शमशेर अली ने भी नामांकन पत्र वापस लिया है। मैदान में 9 प्रत्याशी बचे है।
उधर पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेसी नेता गंगूराम मुसाफिर ने भी नामांकन पत्र वापस नहीं लिया है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने मुसाफिर का टिकट काटकर दयाल प्यारी को दिया था, इसी बात से नाराज होकर पार्टी के 40 साल पुराने नेता ने बगावत कर दी।
नाहन विधानसभा क्षेत्र से में बहती बिरादरी से ताल्लुक रखने वाली ममता चौधरी ने नामांकन पत्र वापस लिया है। पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के कवरिंग कैंडिडेट अजय कुमार ने नॉमिनेशन वापस लिया है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सिरमौर के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 29 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं, सबसे अधिक उम्मीदवार पांवटा विधानसभा क्षेत्र में है इनकी संख्या 9 है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनावी मैदान की स्थिति साफ हो गई है।