रिकांगपिओ के लोग इन दिनों पेयजल की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। पेयजल की समस्या को लेकर लोग विभाग के प्रति कड़ी नाराजगी जता रहे है। उपभोक्ताओं का विभाग के प्रति नाराजगी जताने के पीछे तर्क यह है कि ऐसे पहाड़ी क्षेत्रों में जहां नदी नालों का भंडार पड़ा है। उसके बाबजूद विभाग दो दिन बाद पेयजल उपलब्ध करवा रहा है। सर्दियों में भी यही हाल होता रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल को लेकर जो स्थिति इन दिनों रिकांगपिओ क्षेत्र में देखी जा रही है, वैसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी।
बता दें कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ को जल शक्ति विभाग पांगी नाले से तीन मोटी पाइप लाइन के माध्यम से पानी की सप्लाई करवाई जाती है। इस पर विभाग के बड़े अधिकारियों का कहना है कि इन दिनों एक मेन पाइप लाइन में पर्याप्त पानी उपलब्ध न होने के कारण कुछ समस्या उत्पन्न हो रही है, जबकि छोटे स्तर के कर्मचारियों का कहना है कि रिकांगपिओ से बोगटू के मध्य मेन पाइप लाइन का एक बड़ा भाग लोगों के निजी भूमि से होकर गुजर रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि मेन पाइप लाइनों को 17 स्थानों पर पेंचर किया गया है। जिस कारण पर्याप्त मात्रा में पानी मेन टैंक तक नहीं पहुंच पाता है। ऐसे कई कारणों से रिकांगपिओ में पेयजल की समस्या बनी रहती है। कारण जो भी हो पेयजल उपभोक्ताओं को समय-समय पर पानी चाहिए। समस्याओं का निवारण करना विभाग का दायित्व है।
अविनाश शर्मा अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग ने कहा कि एक मेन पाइप लाइन में पानी की समस्या देखी गई है, जबकि दो पाइप लाइनों में पानी चल रहा है। जल्द ही पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा।