मानव भारती विश्वविद्यालय को लेकर सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने सोलन में प्रेस वार्ता की | प्रेस वार्ता के माध्यम से राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार की मंशा पर कई सवाल उठाए उन्होंने कहा कि प्रदेश में विश्वविद्यालय द्वारा डिग्री फर्जीवाड़ा सामने आया है | लेकिन उसके बावजूद भी विश्वविद्यालय की मान्यता रद्द नहीं की गई है | उन्होंने कहा कि नियमों को दरकिनार कर विश्वविद्यालय को चलाने की अनुमति दी गई | जबकि विश्वविद्यालय द्वारा कई मापदंड पूरे नहीं किए गए | उन्होंने कहा कि फर्जीवाड़े से जुड़े व्यक्ति बेल पर आज बाहर है जिसे देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार ने इस मामले पर मिटटी डालने का प्रयास किया है और मामले को जानबूझ कर कमज़ोर बनाया ताकि असली गुनहगार सलाखों से बाहर रहे |
विधायक राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि मानवभारती जहाँ हज़ारों डिग्रियां का फर्जीवाड़ा किया गया | युवाओं के भविष्य के साथ विश्वविद्यालय प्रबंधन ने घिनौना खेल खेला | उसके बावजूद भी अभी भी विश्वविद्यालय चल रहा है | उसकी मान्यता रद्द नहीं की गई | जिन्हें जेल में होना चाहिए था वह बेल पर हैं | अगर सरकार चाहती तो वह सुप्रीम कोर्ट या डबल बैंच जा सकती थी | सरकार को मामला सीबीआई में देना चाहिए था ,लेकिन न जाने क्यों और किसे बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने मामले को जानबूझ कर कमज़ोर बना दिया | यही वजह है कि सरकार की मंशा पर अब सवाल उठ रहे है | उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आएगी तो इस विश्वविद्यालय की सबसे पहले मान्तया रद्द की जाएगी |