Skip to content

स्मार्ट सिटी मिशन में शिमला को मिले रिकॉर्ड पैसे की हुई बर्बादी, कांग्रेस करेगी जांच: आदर्श सूद

केंद्र की भाजपा सरकार ऑनलाइन कम्पनियों को प्रोत्साहित करने में लगी है. जिससे दुकानदारों व प्रदेश सरकार को काफ़ी नुकसान होता है. यह बात कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक आदर्श सूद ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कही.

उन्होंने कहा कि यह कम्पनिया थोक विक्रेता से सामान खरीदती हैं. जिनके स्टोर प्रदेश से बाहर है. जिससे इनकी बिलिंग आईजीएसटी लगाया जाता है. जो केंद्र को जाता है प्रदेश को इससे कुछ नहीं मिलता है.

पूर्व विधायक आदर्श कुमार सूद ने कहा कि उसी कम्पनी को ऑनलाइन व्यापार की इजाजत हो. जिसका प्रदेश में कार्यालय हो. उन्होंने बीजेपी के मंत्री व शिमला शहरी के विधायक सुरेश भारद्वाज पर निशाना साधा है.

वहीं, उन्होंने कहा कि जीतना पैसा स्मार्ट सिटी के तहत शिमला को मिला उतना पहले कभी नहीं मिला है. लेकिन विजन की कमी के कारण डंगे व लोहे के ब्रिज ही खडे किए गए जिससे कोई लाभ नहीं है. कांग्रेस की सरकार बनने पर इसकी जांच की जाएगी. वहीं, चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहता है वह भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.