Red alert issued for four districts in Himachal Pradesh for next 48 hours

हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों के लिए चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों से मानसून अपने पूरे यौवन पर है जिसको लेकर पहले ही मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बिलासपुर , कांगड़ा , सिरमौर और मंडी जिला के लिए रेड अलर्ट जारी किया है वहीँ प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है जिसको लेकर पहले ही प्रदेश सरकार को भारी से अधिक भारी बारिश होने को लेकर आगाह कर दिया है । मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि जुलाई माह में मानसून वैसे भी अपने पूरे यौवन पर होता है जिसके चलते अभी पूरा महीना भर प्रदेश में बारिशों का दौर जारी रहेगा । वही तापमान की बात की जाए तो प्रदेश के तापमान मैं भी 2 से 3 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है वहीं यदि प्रदेश में सबसे अधिक बारिश की बात की जाए तो बीते 24 घंटों में कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई ।

 वही मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निर्देशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमाचल प्रदेश के मौसम में तेजी आई है जिसके चलते 4 जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है तथा प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया हिमाचल प्रदेश में फिलहाल 23 जुलाई तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया गया है उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटों तक प्रदेश के 4 जिलों में भारी से अधिक भारी बारिश होने की संभावना है तो वही प्रदेश के अन्य जिलों में 23 तारीख तक तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि तथा बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों से आग्रह किया जाता है कि वह नदी नालों के पास ना जाएं क्योंकि खराब मौसम के चलते प्रदेश के नदी नाले उफान पर हैं तथा प्रेरकों से निवेदन है कि वह संभल कर यातायात करें क्योंकि तेज बारिश तथा खराब मौसम के चलते सड़कें भी अवरुद्ध हो सकती हैं और चट्टानें भी गिर सकते हैं ।