सभी ज़रूरत मंदों के पास कपड़े हो, खाने की सामग्री हो ,और कोई धन के अभाव से ,पढ़ाई से वंचित न रह जाए। इसको लेकर, रेड क्रॉस सोलन ने , समाजिक संस्थाओं से जुड़ कर, एक अनूठी पहल की है। जिसके तहत सोलन में पहली बार , दान उत्स्व आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कोई भी व्यक्ति ,कुछ भी दान करना चाहता है तो वह ,दान उत्स्व में आ कर ,गरीब ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए ,अपना योगदान दे सकता है। इस दान उत्स्व का शुभ आरम्भ, एसडीएम सोलन अजय यादव ने किया। दान उत्स्व में कोई भी ,5 अक्तूबर तक सोलन के ,ओल्ड डीसी ऑफिस में आ कर ,सामान जमा करवा सकता है।
अधिक जानकारी देते हुए ,एसडीएम सोलन अजय यादव ने बताया कि ,रेड क्रॉस के माध्यम से सोलन से , दान उत्सव चलाया जा रहा है। ये उत्सव सभी को धन, सामग्री या कौशल में योगदान करने का ,मौका दे रहा है । उन्होंने कहा कि, दान को उदारता का प्रतीक माना गया है। इस लिए सक्षम व्यक्तियों को, समाज के ज़रूरत मंदों की मदद के लिए ,आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ,इस उत्सव में सोलन की सामाजिक संस्थाएं ,भी खुल कर मदद कर रही है ,जो एक हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि, कोई भी सामान जो किसी दुसरे के काम आ सकता है, वह इस उत्स्व में आ कर दान कर सकता है।