नई दिल्ली. रेडमी ईयरबड्स पर दो दिन तक 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इन ईयरबड्स को रेडमी इंडिया ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में Redmi K50i के साथ Redmi Buds 3 Lite लॉन्च किया था. Redmi Buds 3 Lite, Redmi Buds 3 लाइनअप का दूसरा TWS है. यह देश में 31 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
ईयरबड्स 3 लाइट Redmi का एक एंट्री-लेवल TWS है, जो 6mm ऑडियो ड्राइवर के साथ आता है और एक बार चार्ज करने पर 18 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक ऑफर करता है. Redmi Buds 3 Lite में लो-लेटेंसी गेमिंग मोड और स्पोर्ट IP54 स्पल्श और डस्ट रेसिस्टेंट कोटिंग भी दी गई है. इसे अमेजन इंडिया और Mi स्टोर से खरीदा जा सकता है.
Redmi Buds 3 Lite के स्पेसिफिकेशंस
Redmi Buds 3 Lite 6mm ड्राइवर पैक करता है और एंवाइरन्मेंटल नॉइज कैंसिलेशन के साथ आता है. रेडमी बड्स 3 लाइट में लो-लेटेंसी गेमिंग मोड भी मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2 मिलता है. Redmi Buds 3 Lite में IP54 रेटिंग दी गई है जो इसे डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट बनाती है. Redmi का लेटेस्ट TWS म्यूजिक प्ले/पॉज के लिए टच जेस्चर को भी सपोर्ट करता है और यूजर्स जेस्चर शॉर्टकट का इस्तेमाल करके वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
10 मिनट के चार्ज पर 100 मिनट बैकअप
Redmi Buds की बैटरी एक बार चार्ज होने पर 5 घंटे तक चल सकती है. चार्जिंग केस सहित, TWS 18 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है. चार्जिंग केस एक टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट को स्पोर्ट करता है और केवल 10 मिनट के चार्ज के साथ 100 मिनट तक का म्यूजिक प्लेबैक प्रदान करता है.
Redmi Buds 3 Lite की कीमत
Redmi Buds 3 Lite की भारत में कीमत 1,999 रुपये है. हालांकि, लॉन्च ऑफर के तौर पर ब्रांड रेडमी बड्स 3 लाइट को 1,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेच रही है. यह ऑफर 31 जुलाई से 48 घंटों के लिए ही उपलब्ध है. ईयरबड्स अमेजन इंडिया और एमआई स्टोर के माध्यम से बेचा जाएगा. रेडमी बड्स 3 लाइट केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है.