Redmi K50i 5G और Redmi Buds 3 Lite की लॉन्चिंग आज, पहले ही सामने आ गए ये खास फीचर्स

रेडमी K50i 5G आज (20 जुलाई 2022) दोपहर 12 बजे लॉन्च होने के लिए तैयार है. लॉन्चिंग इवेंट शियोमी इंडिआ के ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, और इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्ट्रीम किया जाएगा. फोन के कुछ फीचर्स पहले ही कंफर्म हो गए हैं,

Redmi K50i 5G और बड्स 3 लाइट आज लॉन्च होंगे.

और पता चला है कि ये फोन मीडियाटेक Dimensity 8100 SoC के साथ आएगा, और फोन का डिस्प्ले डॉल्बी विजन टेक्नोलॉनी को सपोर्ट करेगा. उम्मीद की जा रही है कि फोन 5080mAh बैटरी के साथ आएगा, और इसमें 67W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जो कि 15 मिनट चार्ज होकर पूरा दिन चले सकेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी K50i में 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया जाएगा. साथ ही ये भी उम्मीद की जा रही है कि फोन को तीन कलर ऑप्शन फैंटम ब्लू, क्विक सिल्वर और स्टील्थ ब्लैक में पेश किया जाएगा.Redmi K50i 5G में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ LCD डिस्प्ले होने की उम्मीद की जा रही है, जिसका रेजोलूशन 2460×1080 है. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट होने की उम्मीद है. Redmi K50i स्मार्टफोन के Android 12 पर आधारित MIUI 13 चलने की भी उम्मीद है.

कैमरे के तौर पर Redmi K50i 5G में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होने की उम्मीद है. फ्रंट के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.

साथ ही, ये पहले ही कंफर्म हो चुका है कि फोन में 67W टर्बो चार्जिंग की सुविधा होगी. कंपनी के मुताबिक यह सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज करने में सक्षम है. बैटरी 5,080mAh पावर के साथ आएगी.  कनेक्टिविटी के मामले में, Redmi K50i में ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 6 की सुविधा हो सकती है.

Redmi Buds 3 Lite भी होगा लॉन्च
Xiaomi के इवेंट में आज Redmi K50i के साथ भारत में Redmi Buds 3 Lite ट्रू वायरलेस इयरफ़ोन को भा पेश किए जाने की उम्मीद है. कंपनी के प्री-लॉन्च टीज़र को देखा जाए तो ये बड्स 3 लाइट 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ, एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन, यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग और IP54 रेटिंग जैसे फीचर्स के साथ आ सकता है.