कोल्ड स्टोर में सेब के भंडारण की दरों में कमी, बागवानों को मिली राहत

 प्रदेश में बागवानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सेब को कोल्ड स्टोर में भंडारण के लिए पिछली बार की तुलना में दरों में कमी करने का फैसला लिया, जिससे बागवानों को काफी राहत मिलेगी।

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने रविवार को रिकांगपिओ में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में एचपीएमसी के कोल्ड स्टोर में सेब के भंडारण के लिए दिए जाने वाले दाम को कम करने के लिए कई बागवानों की मांग थी, जिसे अब कम कर दिया है।

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व वर्ष में एचपीएमसी के स्टोर में सेब के भंडारण के लिए किसानों से 2 रुपये प्रति पेटी, प्रति माह लिया जाता था, जबकि व्यापारियों से 2.10 रुपये प्रति पेटी प्रति माह लिया जाता था।

वहीं अब किसानों को कोल्ड स्टोर में सेब के भंडारण के लिए 1.60 रुपये प्रति पेटी प्रति माह देना होगा, जबकि व्यापारियों को 1.90 रुपये प्रति पेटी, प्रतिमाह देना होगा। उन्होंने कहा कि दरों में कमी किए जाने से बागवानों को कोल्ड स्टोर में सेब भंडारण के लिए काफी सुगमता रहेगी।