यूपी के गाजियाबाद में एक युवती और दो युवकों को रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। अचानक तेज रफ्तार ट्रेन ने तीनों को चपेट में ले लिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है।
गाजियाबाद के मसूरी थाना इलाके में रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाने के दौरान एक महिला और दो पुरुष ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस को इसकी सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर से मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तीनों की शिनाख्त हो गई है।
डीसीपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर के मेमो के जरिए मिली थी। बुधवार रात को ग़ाजियाबाद से लखनऊ जा रही पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन से मसूरी के कल्लू गढ़ी रेलवे क्रासिंग के पास तीनों वीडियो बनाने के दौरान चपेट में आए थे। पद्मावत एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इसकी जानकारी डासना रेलवे स्टेशन पर दी थी।
शवों की पहचान शकील (32) पुत्र बशीर निवासी मसूरी, नदीम (23) पुत्र इसरार उर्फ कलुआ निवासी ग्राम दिसौरा थाना मुंडाली मेरठ और जैनब (20) पत्नी नदीम निवासी दिसौरा हाल निवासी मसूरी के रूप में हुई है।
शकील और नदीम दोनों दोस्त थे और ट्रक चालक थे। नदीम का जैनब से प्रेम विवाह हुआ था। दोनों ने छह माह पहले शादी की थी। तीनों घर से बुधवार दोपहर दो बजे सामान लाने के लिए निकले थे।