शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा का चेहरा काफी हद तक रीना रॉय से मिलता-जुलता है। लोग भी कई बार चकरा जाते थे। रीना रॉय ने अब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा था। लेकिन जब हाल ही सवाल पूछ लिया गया तो जानते हैं उन्होंने क्या जवाब दिया?

सोनाक्षी सिन्हा का चेहरा एकदम एक्ट्रेस रीना रॉय से मिलता-जुलता है, जो 70 के दशक की स्टार रहीं। उसी दौर में शत्रुघ्न सिन्हा भी बड़े स्टार थे। इस वजह से कई तरह के अजीबोगरीब सवाल भी उठते रहे हैं। रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा ने कई फिल्मों में साथ काम किया। एक समय पर दोनों के अफेयर के भी खूब चर्चे रहे थे। रीना रॉय 2000 में फिल्मों को अलविदा कह दिया था और वह लाइमलाइट से भी दूर रहीं। लेकिन जब 2010 में सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्मों में कदम रखे तो एक बार फिर रीना रॉय की चर्चा होने लगी। कहा जाने लगा कि रीना रॉय और सोनाक्षी सिन्हा का चेहरा एकदम मिलता है।
सोनाक्षी से मिलते-जुलते चेहरे पर रीना का जवाब
जब हाल ही Reena Roy से भी यही पूछा गया कि Sonakshi Sinha एकदम उनके जैसी लगती हैं। दोनों का चेहरा एकदम मिलता है तो रीना रॉय ने जवाब दिया, ‘यह जिंदगी का इत्तेफाक है। उदाहरण के लिए, जीतू जी (एक्टर जीतेंद्र) की मम्मी और मेरी मम्मी देखने में एकदम जुड़वां बहनें लगती थीं।’ रीना रॉय ने यह बात ‘फर्स्टपोस्ट’ को दिए इंटरव्यू में कही।
