बरेली मार्ग पर पलटा रिफांइड से भरा टैंकर, तेल भरने में जुटे सैकड़ों लोग, पुलिस ने फटकारी लाठियां

रिफाइंड से भरा टैंकर पटलने से सड़क पर तेल बहने लगा। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोग डिब्बा-बाल्टी लेकर दौड़ पड़े। 

रिफाइंड भरने के लिए जुटे लोग

कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह कासगंज-बरेली मार्ग पर रिफाइंड से भरा हुआ टैंकर पलट गया। हादसा भगवान वराह की मूर्ति के पास बने मोड़ पर हुआ। यह टैंकर गुजरात से उत्तराखंड के किच्छा जा रहा था। टैंकर पलटने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई जगह से फट गया, जिसके चलते टैंकर में भरा रिफाइंड ऑयल सड़क पर बहने लगा

टैंकर पलटने और रिफाइंड बहने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घरों से बाल्टी और डिब्बे लेकर दौड़ पड़े और टैंकर से बह रहे तेल को इकट्ठा करने में जुट गए। टैंकर पलटने के बाद कासगंज-बरेली मार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया, लेकिन भीड़ के चलते पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सड़क पर बह रहे रिफाइंड ऑयल भरने में जुटी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।  

पुलिस के बल प्रयोग के बाद भीड़ तितर-बितर हुई। इसके बाद पुलिस ने टैंकर को क्रेन से उठवाया  सड़क किनारे खड़ा किया, तब जाकर जाम खुल सका। बताया जा रहा है कि टैंकर पटलने के बाद क्षेत्रीय लोग ने सड़क पर बह रहा सैकड़ों लीटर रिफाइंड डिब्बों में भर लिया।