राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों पर खरा उतरा क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों पर खरा उतरा क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला

क्षत्रीय अस्पताल धर्मशाला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश गुलेरी ने कहा कि इस आकलन के बाद अब अस्पताल एक राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन से गुजरने के लिए तैयार है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो नल स्टॉप धर्मशाला को राज्यस्तरीय सर्टिफिकेशन मिलने के बाद अब राष्ट्रीय स्तर पर अस्पताल का अवलोकन किया जाएगा। जिसमें भारत सरकार द्वारा 3 सदस्यीय टीम 3 दिनों तक धर्मशाला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का बारीकी से निरीक्षण करेगी और यदि अस्पताल स्वास्थ्य गुणवत्ता मानकों में खरा उतरता है तो अस्पताल को अतिरिक्त 30 लाख रूपए की राशि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्राप्त होगी।

एनएचएम के निदेशक हेमराज बैरवा ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला की पूरी टीम को बधाई दी है और राष्ट्रीय स्तर का प्रमाणन प्राप्त करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि अगर अस्पताल राष्ट्रीय प्रमाणीकरण प्राप्त करता है तो प्रति बिस्तर 10 हजार रुपए के अतिरिक्त वित्तीय अनुदान के लिए पात्र होगा। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश गुलेरी ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए जोनल अस्पताल के पूरे स्टाफ को श्रेय देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की है। गौरतलब है कि इससे पहले भी धर्मशाला अस्पताल को बेहतर सुविधाओं और मूलभूत ढांचे के लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके
हैं।