Regional Traffic Manager set up awareness camp on road safety at ITI Solan: Suresh Singha

क्षेत्रीय यातायात प्रबंधक ने आईटीआई सोलन में सड़क सुरक्षा को लेकर लगाया जागरूकता शिविर : सुरेश सिंघा

सोलन के आईटीआई में आज सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई | जागरूकता शिविर में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया | यह जागरूकता शिविर क्षेत्रीय यातायात प्रबंधक द्वारा लगाया गया | इस मौके पर निजी बस ऑपरेटर्स यूनियन पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया | इस शिविर का मुख्य उदेश्य सड़क दुर्घटनाओं  को कम करने के लिए युवाओं को जागरूक करना था ताकि दुर्घटनाओं को जागरूकता की वजह से टाला जा सके और  दुर्घटनाएँ किसी का भी अनमोल जीवन न लील सकें |  क्षेत्रीय यातायात प्रबंधक   सुरेश सिंघा    ने इस मौके पर सभी को यातायात के नियमो  के बारे में विस्तार से बताया | 

निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष रघुविंद्र मेहता  ने विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान को सराहा और कहा कि विश्व में भारत के अंदर सबसे ज़्यादा मौतें दुर्घटनाओं में होती है | यह दुर्घटनाएं इस लिए होती है क्योंकि चालक यातायात नियमों की पालना नहीं करते है और दुर्घटना का शिकार हो कर अपने जीवन से हाथ धो बैठते है इस लिए सरकार द्वारा इस तरह के अभियान समय समय पर चलाए जाने चाहिए | 
वहीँ  क्षेत्रीय यातायात प्रबंधक   सुरेश सिंघा  ने कहा कि विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष सड़क सुरक्षा माह मनाया जाता है | जिसके तहत युवाओं और चालकों को जागरूक किया जाता है कि वह वाहनों को केवल नियमों के अनुसार ही चालाएँ अन्यथा वह किसी भी अप्रिय घटना का शिकार बन सकते है | वह केवल नियमों की पालना कर ही अपने और दूसरों के जीवन को बचा सकते है |