क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय सोलन को मिला पहला विद्युत वाहन, 27 चार्जिंग स्टेशन…

प्रदेश सरकार द्वारा हरित ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण व ग्रीन मोबिलिटी अभियान के तहत विद्युत वाहन के उपयोग पर विशेष बल दिया जा रहा है। इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए, हिमाचल सरकार ने परिवहन विभाग को पूर्ण रूप से विद्युत वाहन उपयोग करने वाला देश का प्रथम सरकारी विभाग बनाया है।

इसी कड़ी में ज़िला सोलन के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को भी एक विद्युत वाहन उपलब्ध करवाया गया है। ज़िला सोलन में विद्युत वाहन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 27 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जिसके लिए भूमि का चयन किया जा चुका है।

ज़िला सोलन में शीघ्र-अतिशीघ्र चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए भूमि स्थानान्तरण का कार्य भी आरम्भ किया जा चुका है। अब तक कण्डाघाट और सोलन उप मण्डल में चार्जिंग स्टेशन के लिए चिन्ह्ति भूमि को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के नाम स्थानांतरण किया जा चुका है। अर्की उपमण्डल में 17 चिन्हित स्थानों पर एफ.सी.ए को कार्यवाही हेतु मामला भेजा गया है।

इसके अतिरिक्त, ज़िला सोलन में 73 अन्य स्थानों पर भी विद्युत वाहन की चार्जिंग के लिए सुविधा उपलग्ध की जाएगी जिसमें सरकारी कार्यालय स्वास्थ्य विभाग, विश्राम गृह, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, पेट्रोल पंप आदि शामिल होंगे।

प्रदेश सरकार के पर्यावरण संरक्षण एवं इलैक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की पहल में ज़िला सोलन का क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, ज़िला में विद्युत वाहन उपयोग करने वाला पहला कार्यालय है। प्रदेश सरकार की यह पहल, ज़िला सोलन में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाया गया एक प्रभावी कदम है। सरकार द्वारा विद्युत वाहनों को बढ़ावा देने के लिए टोल टैक्स में छुट भी दी जा रही है।

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को उपलब्ध करवाई गई विद्युत वाहन में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है और इसमें सुरक्षा के लिए एयर बैग भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, वाहन में फोग लैम्प, इलेक्ट्रिक हैंड ब्रेक इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध है।

वाहन की अतिरिक्त जानकारी : क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को दिए गए विद्युत वाहन नेक्सन ईवी मैक्स है। जिसमें 40.5 kWh  लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो एक बार फुल चार्जिंग पर (मानक परीक्षण स्थितियों के तहत) 437 किमी की एआरएआई-प्रमाणित रेंज देता है। यह एक परमानेंट मैगनेट सिक्रोनस एसी मोटर को पावर देता है। जिसमें 142 बीएचपी और 250 एनएम का आउटपुट मिलता है। यह कार नौ सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

नेक्सन ईवी मैक्स या तो 3.3 kW  चार्जर पर 7.2 kW AC  फास्ट चार्जर के साथ आता है। बाद वाला 6.5 घंटे में कार की बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है। 50 kW DC  फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके कार को सिर्फ 56 मिनट में शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।