एक माह में दर्ज करवाएं मतदाता सूची में नाम

हिमाचल प्रदेश विधान सभा के चुनाव इस वर्ष की अंतिम होने है। इस संदर्भ मे उपमंडलीय निर्वाचन कार्यलय कसौली मे बूथ लेवल अधिकारियों को 23 मार्च से 28 मार्च तक छोटे छोटे समूहों में भारत निर्वाचन आयोग की गरुडा एप का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। इसी कड़ी मे आज 2 बीएलओ सुपरवाईजर और 24 बूथ लेवल अधिकारियों को गरुडा एप का प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व उपमंडलाधिकारी (ना.) डॉ. संजीव धीमान ने उपस्थित सभी बूथ लेवल अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए। उन्होंने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को एक माह के भीतर मतदाता सूची मे पंजीकरण से छूटे हूए सभी नागरिकों विशेषकर वर्ष 2003 में जन्मे नागरिकों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को यह भी आदेश दिए कि चुनावी वर्ष को ध्यान में रखते हुए सभी बीएलओ अपनी मतदाता सूची का सत्यापन मतदाता सूची में विद्यमान परिवारों के किसी एक सदस्य से करवाएं ताकि मतदाता सूची को त्रुटि रहित व अद्यतन बनाये रखा जा सके। डॉ.संजीव धीमान ने बताया कि अपने अपने मताधिकार का प्रयोग केवल वही पात्र नागरिक कर सकेंगे जिनका नाम संबंधित मतदाता सूची मे दर्ज होगा। इसलिए उन्होंने कसौली विधान सभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से भी आग्रह किया कि वे अपने व अपने परिवार से संबंधित प्रविष्टियों का बूथ लेवल अधिकारियों के पास उपलब्ध मतदाता सूची में अच्छी तरह से निरीक्षण कर लें ताकि एक भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रहे।