हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के ठोडो ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 नवंबर की बड़ी रैली होने जा रही है। इसकी आज रिहर्सल की जाएगी, जिस दौरान माल रोड सोलन व राजगढ़ रोड पर दिन में एक घंटा ट्रैफिक बंद रहेगा। सोलन पुलिस की ओर से इसकी सूचना जारी की गई है।
रिहर्सल 2 शिफ्ट में होगी और इस दौरान आधा-आधा घंटा माल रोड और राजगढ़ रोड पर ट्रैफिक आवाजाही पर रोक लगाई गई जाएगी। सोलन पुलिस के मुताबिक, प्रधानमंत्री की रैली के दौरान ट्रैफिक की रिहर्सल के लिए दोपहर बाद 2:15 से 2:45 बजे तक माल रोड और राजगढ़ रोड पर ट्रैफिक बंद रहेगा।
इसके बाद 3:15 से 3:45 के बीच फिर रिहर्सल होगी। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी सुविधा अनुसार इस रिहर्सल के दौरान वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।
इन रास्तों का किया जा सकता उपयोग
माल रोड व राजगढ़ रोड पर ट्रैफिक बंद रहने के दौरान शिमला से चंडीगढ़ की ओर जाने वाले लोग चंबा घाट से बाइपास कथेड़ होते हुए जा सकते हैं, जबकि राजगढ़ की ओर जाने वाले लोग आंजी-शामती बाइपास का उपयोग कर सकते हैं। 5 नवंबर को भी माल रोड पर गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी। हालांकि पुलिस ने अभी इसका शेड्यूल जारी नहीं किया है।
सोलन के ठोडो ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की रैली का समय 12:30 का है। इस रैली में शिमला संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। भाजपा का दावा रैली में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का है। ऐसे में रैली के दौरान शहर में सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां आएंगी।