विक्की की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी। पिता ने पुराने विवाद के आरोपी शैलेंद्र निषाद, गोविंद और उसके साथियों पर संदेह जाहिर करते हुए केस दर्ज कराया है। गांव में एहतियातन फोर्स तैनात की गई है। पुलिस की सुरक्षा के बीच शव का दाह संस्कार किया गया है।
गोरखपुर जिले के खोराबार इलाके के डांगीपार में बर्तन व्यापारी विक्की वर्मा का शव बृहस्पतिवार शाम 4:30 बजे मलौनी बंधे पर रखकर परिजनों ने जाम लगा दिया। उनकी मांग थी कि आरोपियों की गिरफ्तारी हो और कड़ी सजा मिले।
जाम की सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने समझाकर शांत कराया। परिजन पांच बजे शव लेकर सड़क से हटे। उधर, भाजपा विधायक विपिन सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और आर्थिक सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस मामले में पुलिस ने लहसड़ी के छोटकी खैरा निवासी शैलेंद्र निषाद, गोविंद व अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। खबर है कि पुलिस को घटना से जुड़ा वीडियो भी मिला है, जिसमें आरोपी नजर आ रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मुख्य आरोपी सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, विक्की की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी। पिता ने पुराने विवाद के आरोपी शैलेंद्र निषाद, गोविंद और उसके साथियों पर संदेह जाहिर करते हुए केस दर्ज कराया है। गांव में एहतियातन फोर्स तैनात की गई है। पुलिस की सुरक्षा के बीच शव का दाह संस्कार किया गया है।
अनजाने में चचेरे भाई के सामने उगल दिए हत्या का राज
मूर्ति विसर्जन में आए युवकों ने हत्या के बाद एक दवाखाने पर इलाज भी कराया है। उसके हाथ भी चोट लग गई थी। इसके बाद वह आपस में हत्या के संबंध में बातचीत कर रहे थे। जिसे अंडा के दुकान पर मौजूद मृतक के चाचा रामकिशुन के बेटे शिवा ने सुन लिया था, लेकिन उस समय तक, उसे नहीं मालूम था कि उसके ही चचेरे भाई विक्की की हत्या की गई है।
शराब की दुकान पर हुआ था विवाद
पुलिस के हाथ एक वीडियो भी लगा है। इससे साफ हो गया है कि विवाद शराब की दुकान पर ही हुआ था। बताया जा रहा है कि शराब की दुकान पर पहले से आरोपी मौजूद थे। वहां पर विक्की भी पहुंच गया था। इसी दौरान शराब पीने के दौरान हुए विवाद में चाकू से मारकर हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस अभी गहराई से मामले की जांच कर रही है। और जांच के बाद ही असल वजह और सच्चाई सामने आ पाएगी।
गोली नहीं, चाकू से हुई थी विक्की की मौत
विक्की को बदमाशों ने बेरहमी से चाकू गोदा था। उसके पेट, हाथ, पीठ सहित पांच जगहों पर गहरे घाव के निशान हैं। उसके शरीर में गोली नहीं मिली है। गोली लगने की बात सामने आई थी, लेकिन पोस्टमार्टम में इसकी पुष्टि नहीं है।
यह हुआ था
खोराबार इलाके के डांगीपार में बुधवार की रात साढ़े नौ बजे बदमाशों ने लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन में शामिल बर्तन व्यापारी विक्की वर्मा को चाकू मार दिया था। इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में पिता राज किशोर वर्मा की तहरीर में केस दर्ज किया है। मौत के बाद जिला अस्पताल में भी परिजनों ने हंगामा किया था और विक्की को लेकर नर्सिंग होम चले गए थे। नर्सिंग होम में भी डॉक्टर ने मौत की पुष्टि की थी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।