Mukesh Ambani news: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ब्यूटी एंड पर्सनल केयर सेक्टर में उतरने की घोषणा की है। उसकी सहयोगी कंपनी रिलायंस रिटेल ने ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म टीरा लॉन्च किया है। इस सेक्टर में उसका मुकाबला लक्मे (Lakme), नायका (Nykaa), टाटा (Tata) और एलवीएमएच (LVHM) के सेफोरा जैसे ब्रांड्स के साथ होगा।
ऑनलाइन बाजार और उपभोक्ता डेटा मंच स्टेटिस्टा के मुताबिक भारत का ब्यूटी एंड पर्सनल केयर मार्केट इस समय 27.23 अरब डॉलर का है। इंडस्ट्री की कुल इनकम का 12.7 प्रतिशत ऑनलाइन बिक्री से हासिल होता है। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा, ‘हम अपने भारतीय ग्राहकों के लिए टीरा की पेशकश करके उत्साहित हैं। टीरा के साथ, हमारा लक्ष्य ब्यूटी सेक्टर में बाधाओं को तोड़ना और सभी खंड में उपभोक्ताओं के लिए सौंदर्य को आम लोगों तक पहुंचाना है।’ रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) रिलायंस रिटेल की होल्डिंग कंपनी है। जियो वर्ल्ड ड्राइव में टीरा स्टोर 4,300 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसे लंदन मुख्यालय वाले इनोवेशन स्टूडियो डलजील एंड पॉ ने डिजाइन किया है। आरआरवीएल मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप की सभी रिटेल कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है।
रिलायंस ने जुटाया रेकॉर्ड लोन
इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी टेलिकॉम यूनिट जियो इन्फोकॉम (Jio Infocomm) ने फॉरेन करेंसी लोन के रूप में विभिन्न बैंकों के समूह से दो बार में कुल पांच अरब डॉलर जुटाए हैं। यह भारत के कॉरपोरेट इतिहास में सबसे बड़ा सिंडिकेट कर्ज है। सिंडिकेट लोन का मतलब बैंकों/वित्तीय संस्थानों के ग्रुप से लिया गया लोन है। सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह रिलायंस ने 55 बैंकों से तीन अरब डॉलर जुटाए थे, वहीं रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने 18 बैंकों से अतिरिक्त दो अरब डॉलर का कर्ज लिया है। तीन अरब डॉलर का कर्ज 31 मार्च तक लिया जा चुका था जबकि दो अरब डॉलर इसी हफ्ते मंगलवार को जुटाए गए हैं।
रिलायंस जियो इस फंड का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय के लिए करेगी और जियो देशभर में 5जी नेटवर्क शुरू करने पर यह राशि खर्च करेगी। सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक रूप से तीन अरब डॉलर का लोन 55 लेंडर्स से जुटाया गया जिनमें ताइवान के करीब दो दर्जन बैंकों के अलावा बैंक ऑफ अमेरिका, एचएसबीसी, एमयूएफजी, सिटी, एसएमबीसी, मिझुहो तथा क्रेडिट एग्रिकोल जैसे वैश्विक बैंक शामिल हैं। प्राथमिक कर्ज को मिली बढ़िया प्रतिक्रिया के बाद दो अरब डॉलर का अतिरिक्त कर्ज लेने का फैसला हुआ। इसके बाद, दो अरब डॉलर का नया कर्ज भी 55 कर्जदाताओं से समान शर्तों पर लिया गया।