रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सौ साल पुरानी कंपनी सोस्यो हजूरी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ बड़ी डील की है। कंपनी कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और जूस बनाती है। रिलायंस गुजरात की इस कंपनी के 50 फीसदी हिस्सेदारी के लिए डील कर रही है। इस सौ साल पुरानी के अधिग्रहण से रिलायंस को क्या फायदा होगा, इसे जानना भी जरूरी है।
नई दिल्ली: साल 2022 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने ताबड़तोड़ कई डील किए। साल 2023 की शुरूआत भी उन्होंने बड़े डील के साथ की है। रिलायंस की रिटेल कंपनी रिलायंल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने गुजरात की 100 साल पुरानी कंपनी सोस्यो हजूरी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (Sosyo hajoori beverages private limited) के साथ साझेदारी की है। आरसीपीएल ने बेवरेजेस निर्माता कंपनी के सोस्यो में 50 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। कैम्पा (Campa) के अधिग्रहण के बाद ये मुकेश अंबानी की बेवरेजेस सेगमेंट में बड़ी डील है। इस अधिग्रहण से उनका पोर्टपोलियों और मजबूत होगा। आइए इस कंपनी और इस डील से दोनों कंपनियों को होने वाले फायदे के बारे में बताते हैं।
क्या है 100 साल पुरानी की कंपनी की कहानी
सोस्यो हजूरी कंपनी की शुरूआत 1923 में अब्बास रहीम हजूरी नाम के शख्स ने की थी। उन्होंने अपने घर में बने ताजा फ्रेश जूस को पैक कर उससे बेचना शुरू किया। इसी जूस के तर्ज पर उन्होंने कार्बोनेटेड ड्रिंक सोशियो को तैयार किया और उसे बाजार में बेचना शुरू कर दिया। सोशियो लैचिन शब्द है, जिसका मतलब होता है सदस्य बनना या सदस्य होना। अब्बास ने जब अपने जूस का नाम सोशियो रखा तो उनका मकसद था कि भारत के लोगों को भी उस वक्त विदेशी ब्रांडों की तर्ज पर घरेलू और सस्ता पेय उपलब्ध हो सके। देखते ही देखते उनका ये ब्रांड मशहूर होने सलगा। सूरत और गुजरात में इसकी सेल बढने लगी। पेय जूस बनाने वाले अब्बास ने गौर किया कि लोग उनके ब्रांड को Socio के बजाए सोस्यो (Sosyo)बुलाते हैं। इसी के कारण उन्होंने अपने ब्रांड का नाम बदलकर सोस्यो ही कर दिया।
कंपनी के पास 100 से ज्यादा ड्रिंक प्रोडक्ट्स
सोस्यो का इतिहास 100 साल पुराना है। कंपनी के पास आज कई फ्रेंचाइजी हैं। सूरत में शुरू हुआ ये ब्रांड न केवल आज देश में बल्कि विदेशों में भी पॉपुलर है। अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में इस ब्रांड ने अपनी जगह बना ली है। सोस्यो हजूरी बेवरेजेज प्रा. लिमिटेड कंपनी आज भारत के अग्रणी ब्रांड के रूप में अपने आपको स्थापित कर चुका है। कंपनी के पास 100 से ज्यादा फ्लेवर्स है। पूरे भारत में इसके 18 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स है। कंपनी के 16 फ्रैंचाइजी हैं, जो अमेरिका, कनाडा, यूएई, स्विजरलैंड जैसे देशों में ब्रांड का निर्यात करती है। कंपनी के पास सोस्यो, कश्मीरा, लेमी, जिनलिम, रनर, ओपनर, हजूरी सोडा जैसे ब्रांड शामिल है। इस कंपनी को मौजूदा वक्त मेंअब्बास हजूरी और उनके बेटे अलीअसगर हजूरी संभाल रहे रहैं। रिलायंस के साथ डील के बाद भी शेष 50 फीसदी की कमान उनके पास ही रहेगी।