किसानों के लिए राहत, खाद सब्सिडी बढ़ने को मिली मंजूरी

1,350 रुपये प्रति बोरी की दर से मिलेगी डीएपी

देश के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में फर्टिलाइजर सब्सिडी (Fertilizer Subsidy) पर मुहर लगा दी गई है। इससे अब किसानों पर बढ़ती कीमतों को बोझ नहीं पड़ेगा।

गौरतलब है कि किसान पहले ही डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर परेशान हैं। वहीं, हाल ही में खाद्य कंपनियों ने पिछले दिनों डीएपी (डाय अमोनियम फॉस्फेट) की कीमत बढ़ाई थी। जिसके चलते यूरिया समेत दूसरे उर्वरक की कीमत बढ़ने का उम्मीद की जा रही थी। इसी के चलते कैबिनेट की बैठक में फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़ाने को लेकर मंजूरी दी गई है।

जानकारी के अनुसार, सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में डीएपी समेत फॉस्फेट और पोटाश उर्वरकों के लिए 60,939.23 करोड़ रुपए की सब्सिडी को मंजूरी दी। बैठक में खरीफ सत्र 1 अप्रैल, 2022 से 30 सितंबर, 2022 तक में फॉस्फेट और पोटाश उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी दरों को मंजूरी दी गई है। केंद्र सरकार ने डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाकर 2,501 रुपए प्रति बोरी कर दी है, जो अबतक 1,650 रुपए प्रति बोरी थी। किसानों को 1,350 रुपये प्रति बोरी की दर से डीएपी मिलती रहेगी।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसानों पर बोझ ना पड़े इसके लिए पिछले वित्त वर्ष में इन पोषक तत्वों पर लगभग 57,150 करोड़ रुपए की सब्सिडी के मुकाबले खरीफ सत्र के लिए पीएंडके उर्वरकों पर 60,939 करोड़ रुपए की सब्सिडी को मंजूरी दी गई है।