बागवानों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित होगी
हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव आया है। मंगलवार को सुबह से कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं और हवाएं भी चल रही है। जिला कांगड़ा की बात करें तो यहां पर मौसम ने करवट ली है और कई इलाकों में गरज के साथ पड़ी बारिश की बौछारों ने गर्मी से राहत दिलवाई है। मंगलवार सुबह नूरपूर, फतेहपुर ,खटियाड़ और आसपास के इलाकों में तेज हवा और बारिश हुई। जिससे लोगों ने चिलचिलाती गर्मी से राहत की सांस ली। सुबह-सुबह बदले मौसम के मिजाज से यहां शाम जैसा मंज़र नज़र आया। कई ईलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े।
हालांकि लंबे अरसे से बारिश की मांग कर रहे बागवानों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित होगी। लेकिन कुछ ऐसे किसानों का नुकसान भी हुआ है जिनकी गेहूं की फसल अभी खेतों में है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अप्रैल-मई में बेहद गर्मी हो रही थी। लेकिन ताजा बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है। शिमला और मंडी में बादल छाए हुए हैं। चंबा में बारिश के साथ तूफान आया है।
मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को लाहौल स्पीति को छोड़ बाकी सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने और ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया है। पांच मई तक बारिश और आंधी चलेगी। चार मई को लाहौल स्पीति व किन्नौर को छोड़ बाकी सभी जिलों में आंधी चलने और ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया गया है।