राहत की खबर: पंपिंग बढ़ी, शिमला शहर में सुधरने लगी अब पेयजल सप्लाई, परियोजनाओं से मिला 43.61 एमएलडी पानी

शिमला की पेयजल परियोजनाओं से पंपिंग बढ़ने के बाद शिमला शहर में अब पानी की स्थिति सुधरने लगी है। शहर के ज्यादातर इलाकों में बुधवार को पानी दिया गया।

शिमला शहर।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की पेयजल परियोजनाओं से पंपिंग बढ़ने के बाद शिमला शहर में अब पानी की स्थिति सुधरने लगी है। शहर के ज्यादातर इलाकों में बुधवार को पानी दिया गया। आज से शहर में पहले की तरह तीसरे दिन नियमित सप्लाई का दावा किया है।

 बुधवार को सभी पेयजल परियोजनाओं से शिमला शहर को 43.61 एमएलडी पानी मिला है। गिरि परियोजना से भी 15 एमएलडी पानी आया है। शहर के स्टोरेज टैंक भरने के बाद कंपनी ने बुधवार दिन के समय मर्ज एरिया के ज्यादातर इलाकों में पानी दिया है। जलशक्ति विभाग के टैंकों के लिए भी पहले की तरह सप्लाई शुरू कर दी है। हालांकि, सुबह के समय हुई भारी बारिश से कुछ देर के लिए परियोजनाओं में गाद रही, लेकिन दिन के समय फिर पंपिंग सामान्य हो गई।

कंपनी के प्रबंध निदेशक पंकज ललित और महाप्रबंधक अनिल मेहता पूरा दिन हर वार्ड से सप्लाई का अपडेट लेते रहे। शाम तक ज्यादातर इलाकों में पानी दिया है। हालांकि, संजौली के इंद्रनगर और हिमगिरि क्षेत्र में वीरवार चौथे दिन पानी दिया जाएगा। सेंट्रल, छोटा शिमला और चौड़ा मैदान जोन के ज्यादातर इलाकों में तय शेड्यूल के अनुसार सप्लाई दी है।