राहत: शिमला में सरसों तेल और रिफाइंड समेत चायपत्ती के दामों में हल्की कमी

अनाज मंडी के कारोबारियों के अनुसार सरसों तेल के थोक भाव एक महीने में दो से दस रुपये तक कम हुए हैं। पी मार्का सरसों तेल 180 से घटकर अब 174 रुपये प्रति लीटर थोक भाव पर मिल रहा है। रिटेल में यह 185 से 195 रुपये तक बिक रहा है। दूसरी कंपनियों के तेल के होलसेल रेट 170 से 160 रुपये तक घट गए हैं।

सरसों का तेल (सांकेतिक)

बढ़ती महंगाई के बीच शहरवासियों को हल्की राहत मिली है। डिपुओं के बाद खुले बाजार में भी सरसों तेल और रिफाइंड के दामों में हल्की गिरावट आई है। चायपत्ती के दाम भी कुछ कम हुए हैं। हालांकि साबुन की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। अनाज मंडी के कारोबारियों के अनुसार सरसों तेल के थोक भाव एक महीने में दो से दस रुपये तक कम हुए हैं। पी मार्का सरसों तेल 180 से घटकर अब 174 रुपये प्रति लीटर थोक भाव पर मिल रहा है। रिटेल में यह 185 से 195 रुपये तक बिक रहा है। दूसरी कंपनियों के तेल के होलसेल रेट 170 से 160 रुपये तक घट गए हैं।

रिटेल में यह तेल 180 रुपये तक मिल रहा है। रिफाइंड तेल के होलसेल रेट 140 से घटकर 133 रुपये आ गए हैं। रिटेल में यह रिफाइंड 145 रुपये तक है। चायपत्ती के दामों में दो माह के भीतर 20 से 50 रुपये प्रति किलो की कमी आई है। बाजार में अलग-अलग कंपनियों की चायपत्ती अब 200 से 300 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। हालांकि नहाने के साबुन के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ब्रांडेड साबुन में दो से तीन रुपये प्रति पैक की बढ़ोतरी की है। कंबो पैक भी एक महीने में दस रुपये तक महंगे हुए हैं।

आटा-चावल के दाम अभी स्थिर
शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा कि आटा और चावल के दाम अभी स्थिर हैं। ताजा आपूर्ति में तेल और रिफाइंड के रेट में हल्की गिरावट आई है। अनाज मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक श्रीधर ने बताया कि तेल, रिफाइंड की तरह चायपत्ती के रेट भी घटे हैं।