नई दिल्ली. रेनो इंडिया ने पूरे भारत में ग्राहकों के लिए अपने मानसून कैंप की घोषणा की है. 2022 रेनो मानसून कैंप 8 से 14 जुलाई तक देश भर के सभी रेनो डीलरशिप पर आयोजित किया जाएगा. इस दौरान ग्राहक बिना कोई फीस दिए इस सर्विस कैंप का लाभ उठा पाएंगे. इसके अलावा ग्राहकों को कई तरह के उपहार भी दिए जाएंगे.
रेनो मानसून कैंप ग्राहकों को रेनो इंडिया की ओर से निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार कार के सभी प्रमुख कार्यों की फुल जांच के लिए मुफ्त कार चेकअप प्रदान करेगा. मुफ्त कार वॉश और व्यापक कार चेकअप के अलावा, रेनो मॉनसून कैंप ग्राहकों को चुनिंदा पुर्जों और एक्सेसरीज पर छूट, रोडसाइड असिस्टेंस और एक्सटेंडेड वारंटी जैसे लाभ प्रदान करेगा.
ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे
ग्राहक चुनिंदा एक्सेसरीज पर 50 प्रतिशत तक की छूट, लेबर चार्ज और कार की सफाई के उत्पादों पर 15 प्रतिशत की छूट, चुनिंदा पुर्जों पर 10 प्रतिशत की छूट, वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस (आरएसए) पर 10 प्रतिशत की छूट और इंजन ऑयल चेंज पर 5 फीसदी की छूट, टायर्स पर स्पेशल ऑफर (चुनिंदा ब्रांड) का लाभ उठा सकते हैं. माय रेनो रजिस्टर्ड ग्राहकों को चुनिंदा पुर्जों और एक्सेसरीज पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
कंपनी ने हासिल की ये उपलब्धि
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉ ने बताया कि कंपनी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर का प्रॉडक्शन 50 हजार यूनिट्स का आंकड़ा पार कर चुका है. कंपनी अपने चेन्नई के प्लांट में इस कार का प्रोडक्शन करती है. कोरोना वायरस पेंडेमिक और वर्तमान में चल रही सेमीकंडक्टर चिप की बाधित सप्लाई के बावजूद कंपनी ने यह आंकड़ा पार किया है.
जानें कंपनी ने क्या कहा?
भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट काफी चुनौतीपूर्ण सेगमेंट है. मौजूदा वक्त में यह सेगमेंट भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार का सबसे कॉम्पटेटिव सेगमेंट है. रेनो इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ वेंकटरम ममिल्लापल्ले ने कहा कि इन सबके बीच कंपनी ने यह उपलब्धि हासिल की है जो इस सेगमेंट में हमारी सफलता का प्रतीक है