The students of Nauni University know how to prepare the outline of development works in Panchayats

नौणी पंचायत में जल्द बढ़ेंगे पंचायत की दुकानों के किराए : मदन हिमाचली

निर्मल ग्राम पंचायत नौणी में विशेष बैठक आयोजित  की गई।  बैठक की अध्यक्षता प्रधान मदन हिमाचली की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  वहीँ बैठक में उपप्रधान और पंचायत सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। पंचायत के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों ने अपने कीमती सुझाव दिए  ताकि पंचायत का विकास किया जा सके।  उपस्थित सदस्यों द्वारा सुझावों पर मंथन किया गया और उनके आधार पर पंचायत के विकास के लिए नई  रणनीति तैयार की गई। 

अधिक जानकारी देते हुए  प्रधान मदन हिमाचली ने बताया  कि निर्मल ग्राम पंचायत की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे पंचायत को सक्षम बनाने के लिए पंचायत की दुकानों का किराया बढ़ाने के लिए चर्चा की गई।  साथ ही पंचायत निधि बढ़ाने पर भी कई अहम फैंसले लिए गए। उन्होंने बताया कि पंचायत की तीन लाख की  वाटरशेड योजना  पास हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह कार्य आरम्भ करवा दिए जाएंगे।  उन्होंने बताया कि पंचायत में सड़कों का विकास कहाँ और किस तरह करना है इसको लेकर भी विचार विमर्श किया गया।