रिपोर्ट: Delhi-NCR देश का सबसे प्रदूषित शहर, बिहार के इन दो शहरों में भी सांस लेना हुआ मुश्किल

Indiatimes

इस समय दिल्ली की ठंड यहां के लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल 3 से 9 जनवरी तक दिल्ली में ठंड ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि दिल्ली में पिछले दस सालों के मुकाबले सबसे लंबी शीतलहर आई है. इतनी कड़ाके की ठंड के बावजूद दिल्लीवासियों के लिए ठंड से बड़ी समस्या बढ़ रहा प्रदूषण.

दिल्ली रहा 2022 का सबसे प्रदूषित शहर

जी हां, दिल्ली-एनसीआर पर इस समय भारत में सबसे ज्यादा प्रदूषण का असर है. ये जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में दी गई है. बोर्ड ने एक आंकड़ा जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली साल 2022 में भारत का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा. यहां पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 का लेवल सुरक्षित सीमा को पार कर गया था और यह दुगना अधिक था. वहीं, पीएम 10 के मामले में शहर तीसरे नंबर पर रहा.

ये हैं 2 से 10 तक के प्रदूषित शहर

पीएम 2.5 के मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर भी दिल्ली से सटे इलाके ही रहे. जैसे कि फरीदाबाद दूसरे नंबर और गाजियाबाद तीसरे स्थान पर. वहीं, बात करें प्रदूषित शहरों में चौथे नंबर की तो यहां बिहार की राजधानी पटना का नाम आया. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर रहा. रिपोर्ट के अनुसार, मुजफ्फरपुर का एनुअल पीएम साल 2022 में 86.9 दर्ज किया गया. इस लिस्ट में एनुअल पीएम 80.4 के साथ छठे नंबर पर नोएडा है.

इसी क्रम में पीएम 2.5 के मामले में सातवें नंबर पर मेरठ, आठवें पर गोविंदगढ़, नौवें पर गया और 10वें नंबर पर है जोधपुर. बता दें कि ये आंकड़ा 2022 का है. एनसीएपी ट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पीएम 2.5 का प्रदूषण लेवल पिछले 5 वर्षों में करीब सात प्रतिशत घटा है. 2019 के 108 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से घटकर यह 2022 में 99.71 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रह गया है.

प्रदूषण स्तर घटने की है संभावना

मंगलवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर रही. इसका कारण रहा मौसम संबंधी प्रतिकूल परिस्थितियां. लेकिन पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसियों के अनुसार, संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को मिल सकता है. यह भी बताया जा रहा है कि दो महीने के अंतराल के बाद सोमवार को दिल्ली शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक लगभग गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था, जिससे वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सभी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रों को अधिक सख्ती के साथ प्रदूषण विरोधी उपायों को लागू करने का निर्देश दिया था.

मंगलवार को शाम चार बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 407 रहा. सोमवार को यह 434 और रविवार को 371 था. बता दें कि 201 और 300 के बीच एक एक्यूआई को खराब, 301 और 400 को बहुत खराब, और 401 और 500 को गंभीर माना जाता है.

खराब होती वायु गुणवत्ता की समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल चौपहिया वाहनों के चलने पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया था.