भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) मना रहा है. 26 जनवरी, 1950 को भारत ने अपना संविधान लागू किया था. ये दिन हर एक भारतवासी के लिए बेहद खास है. दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र के पहचान का दिन है. इस साल की दिल्ली की पेरड में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. दिल्ली की परेड में सैन्य शक्ति के प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रंग-बिरंगी झांकियां निकाली जाती हैं.
गणतंत्र दिवस 2023 में देखने को मिले कुछ अनोखे बदलाव:
1. परेड में सबसे आगे बैठे सब्जी वाले, सेंट्रल विस्टा के मज़दूर
DD News
गणतंत्र दिवस परेड 2023 में रिक्शा चालक, सब्जी विक्रता, सेंट्रल विस्टा वर्कर्स पहली पंक्ति में बैठे नजर आए.
2. परेड में शामिल हुई BSF की महिला ऊंट सवार
Twitter
पहली बार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के ऊंट दल में महिला ऊंट सवार भी शामिल हुई. ये महिला सिपाही पाकिस्तान से सटे बॉर्डर की सुरक्षा करती हैं.
2. नौसेना का नेतृत्व करेंगी लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत
File
इस साल गणतंत्र दिवस पर नौसेना दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत ने किया.
3.लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा
Twitter
मेड इन इंडिया मिसाइल की प्रणाली का नेतृत्व, एयर डिफ़ेंस रेजिमेंट की लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा ने किया. ये मिसाइल सतह से हवा में मार करने में सक्षम है.
4. मेड इन इंडिया हथियारों का प्रदर्शन
ANI
कर्तव्य पथ पर हुए परेड में पहली बार सिर्फ़ मेड इन इंडिया हथियारों का प्रदर्शन किया गया. इन हथियारों में के 9 वज्र हॉवित्जर, एमबीटी अर्जुन, नाग ऐंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल्स, ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रुज़ मिसाइल, आकाश एयर मिसाइल और क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हेइकल शामिल हैं.
5. 21 गन सैल्यूट की गन भी स्वदेशी
Twitter
गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति को दिए जाने वाले 21 गन सैल्यूट के गनों में भी बदलाव किए गए. ब्रिटिश निर्मित 25 पोन्डर गन्स की जगह पर स्वदेशी 105 mm इंडियन फ़ील्ड गन्स का इस्तेमाल किया गया.
6. मिस्त्र सैन्य बल की टुकड़ी और बैंड भी परेड में शामिल
कर्तव्य पथ पर पहली बार मिस्त्र का बैंड और सैन्य बल की टुकड़ी ने परेड में हिस्सा लिया. 144 जवानों के दस्ते का नेतृत्व कर्नल महमौद मोहमद अबदेल फतेह एल खरसावी ने किया.
7. पहली और आखिरी बार IL-38 को दिखाया गया
File Photo
भारतीय नौसेना के IL-38 को पहली और आखिरी बार परेड में दिखाया गया.
8. अग्निवीर भी होंगे परेड का हिस्सा
नव चयनित अग्निवीर भी गणतंत्र दिवस 2023 की दिल्ली की परेड में हिस्सा लिया.
9. पहली बार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दिखाई झांकी
Twitter
गणतंत्र दिवस के मौके पर कई राज्य और मंत्रालय झांकियां दिखाते हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पहली बार झांकी दिखाई.
Beating Retreat Ceremony के दौरान भव्य ड्रोन शो होगा. भारत में बने 3500 ड्रोन्स से आसमान जगमगा उठेगा. सेरेमनी में पहली बार 3-D एनामोर्फ़िक प्रोजेक्शन भी दिखाया जाएगा.