सोलन के कुनिहार में गुरुकुल स्कूल द्वारा गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम में पूर्व प्रधान अरुणा ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुई वहीँ वर्तमान प्रधान राकेश ठाकुर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए | इस मौके पर स्कूल प्रबंधन द्वारा ध्वजारोहण किया गया और सभी प्रदेश वासियों के लिए सुनहरी भविष्य की कामना भी की | कोरोना संक्रमण के चलते इस कार्यक्रम को सूक्ष्म रूप में मनाया गया और कार्यक्रम में शहरवासियों को ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा गया | इस मौके पर प्रधानाचार्य अनुश्रीता सिंह ने स्कूल के बारे में विस्तृत जानकारी दी और भविष्य में स्कूल का समाज के लिए क्या योगदान रहेगा यह भी बताया गया |
प्रधानाचार्य अनुश्रीता सिंह ने प्रदेश वासियों के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की | उन्होंने बताया कि मौके पर स्कूल प्रबंधन द्वारा ध्वजा रोहन किया गया और शाम को राष्ट्रीय ध्वज को पूर्ण सम्मान देने के लिए रिट्रीट समारोह का भी आयोजन किया गया । उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन और परिजन दोनों को कोरोना संक्रमण से प्रभावित है | जिस से परिजनों की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है | इस लिए स्कूल ने निर्णय लिया है कि स्कूल में आने वाले बच्चों को एडमिशन पर छूट प्रदान की जाएगी | उन्होंने कहा कि स्कूल सरकारी निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहा है | जो भी दिशा निर्देश सरकार द्वारा दिए जा रहे है उन्हें पूर्ण किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि जब प्रदेश सरकार उन्हें निर्देश देगी तो वह स्कूल फिर से खोलेंगे |