Atiq Ahmad in UP Police Custody: माफिया अतीक अहमद को पहली बार यूपी पुलिस की कस्टडी में भेजा गया है। कोर्ट की ओर से पुलिस कस्टडी दिए जाने के बाद शाम को प्रयागराज पुलिस ने अतीक और अशरफ की कस्टडी ली। इसके बाद दोनों भाइयों को धूमनगंज थाने में लाकर रखा गया। वहां पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं।
असद के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा अतीक
प्रयागराज सीजेएम कोर्ट ने अतीक अहमद और अशरफ को चार दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा है। उससे धूमनगंज थाने में रातभर पूछताछ चली है। इस सबके बीच झांसी में हुए असद अहमद के एनकाउंटर के बाद अतीक की स्थिति खराब हुई है। वह सदमे में दिख रहा है। उसने बेटे के जनाजे में शामिल होने की इजाजत मांगी है। वकीलों की ओर से इस संबंध में कार्रवाई की चर्चा है। हालांकि, यह कहा जा रहा है कि कानूनी पेंच के कारण अतीक बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा। असद के पार्थिव शरीर को लेने के लिए उसके नाना, मामा और मौसा के झांसी पहुंचने की चर्चा है। वहां से उसके शव को प्रयागराज लाया जाएगा। प्रयागराज में असद को सुपुर्दे-खाक की तैयारी है। प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में उसको दफनाए जाने की तैयारी है।
बेटों की सताती रही चिंता
असद के एनकाउंटर की खबर के बाद से अतीक के चेहरे का रंग उतरा दिखा। प्रयागराज कोर्ट से लौटने के क्रम में ही उसने बेटे के सुपुर्दे-खाक में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी। वहीं, नैनी जेल में वह अपने दूसरे बेटे अली से मुलाकात कराने की गुहार जेल प्रशासन से लगाता रहा। जहां से अतीक ने अपने खौफ के साम्राज्य की शुरुआत की थी, उसी धूमनगंज थाने में उसे और भाई अशरफ को रखकर पूछताछ की गई। उसने अपने दोनों नाबालिग बेटों के बारे में भी पूछताछ की।
कोर्ट में पेशी के दौरान भी उसने नाबालिग बेटों के बारे में पूछा था। इस दौरान वकीलों ने उसे बताया कि दोनों को रूपसपुर के बाल गृह में रखा गया है। यूपी पुलिस की ओर से 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद दोनों नाबालिग बेटों को उठा लिया गया था।
थाने में चल रही है पूछताछ
पुलिस सूत्रों के अनुसार, धूमनगंज थाने में माफिया अतीक और उसके भाई से पूछताछ चल रही है। अतीक और अशरफ से धूमनगंज थाने में उमेश पाल की हत्या की वजह के बारे में पूछताछ हुई। हालांकि, दोनों भाई इसका कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए। दोनों से सलाखों के पीछे से हत्याकांड की साजिश रचने और असद की हत्या का आदेश देने के बारे में भी सवाल किया गया। इन तमाम सवालों पर अतीक न में सिर हिलाता रहा।