खीरगंगा ट्रैक पर रास्ता भटके दिल्ली के 4 पर्यटकों को रेस्क्यू टीम ने निकाला सुरक्षित

मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैक पर निकले दिल्ली के पर्यटकों का एक दल रास्ता भटक गया, जो खीरगंगा के जंगलों में फंस गया था। जिसे पुलिस और स्थानीय रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला गया है।

जानकारी के अनुसार नभू कलौनी दिल्ली के चार पर्यटक परिवार कालगा से ट्रैक रूट पर खीरगंगा के लिए एक मई को निकले थे, लेकिन वे जंगल में रास्ता भटक गए। जब पर्यटकों को रास्ता भटकने का एहसास हुआ तो कसोल स्थित जिस होटल में वे ठहरे थे उस होटल के मालिक को फोन किया, और इसकी सूचना दी। होटल मालिक ने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। 

लिटल रेविल एडवेंचर सर्च एंड रेस्क्यू टीम के डायरेक्टर शिव राम ने बताया कि उनकी टीम के सदस्य महेंद्र सिंह, सुनील नेगी, इरफान और जीवन आदि ने पुलिस के साथ मिलकर चार पर्यटकों को जंगल से सुरक्षित निकाला है। जंगल में फंसे इन पर्यटकों में दिल्ली निवासी तुषार पुत्र सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि वे 30 अप्रैल को मणिकर्ण घाटी घूमने आये थे। उनके साथ उनका दोस्त शशांक, बहन प्रीतिका और पिता सुशील कुमार थे। 

लिहाजा पुलिस के अनुसार चारों पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। किसी को भी किसी तरह की चोटें नहीं आई है। सुरक्षित निकालने के बाद यह चारों पर्यटक अपने घर दिल्ली लौट गए हैं।