नई दिल्ली. दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय के अनुसंधान से पता चला है कि योग (Yoga) और आयुर्वेद (Ayurveda) कोविड-19 (Covid-19) के उच्च जोखिम वाले मरीजों के उपचार में प्रभावकारी हो सकते हैं. कोविड-19 के उच्च जोखिम वाले 30 मरीजों के सफल उपचार का अध्ययन ‘इंडियन जर्नल ऑफ ट्रेडिशनल नॉलेज’ में प्रकाशित हुआ है. इस अध्ययन में यह भी सुझाव दिया गया है कि योग और आयुर्वेद कोविड-19 के उपचार के अलावा ऐसे मरीजों को चिंता/व्याकुलता से राहत प्रदान करने तथा इलाज के बाद त्वरित स्वास्थ्य लाभ में भी कारगर हो सकते हैं.
इस परियोजना का विचार तथा रूपरेखा तैयार करने वाले आईआईटी दिल्ली के राहुल गर्ग ने कहा, ‘यह अध्ययन पारंपरिक भारतीय ज्ञान प्रणाली का शीर्ष अकादमिक संस्थान में वैज्ञानिक परीक्षण की तीव्र जरूरत को भी दर्शाता है. आयुर्वेद एवं योग उपचार के प्रभाव का मूल्यांकन करने के लिए यदि उपयुक्त रूप से परीक्षण हो तो लोगों के पास कोविड-19 के प्रबंधन में उनके उपयोग के बारे में और विश्वसनीय एवं भरोसेमंद सूचनाएं होंगी. ’ दिशानिर्देशों के अनुसार मानक उपचार के अलावा मरीजों को टेलीमेडिसीन के माध्यम से आयुर्वेदिक दवाइयां बतायी गयीं और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनसे व्यक्तिगत आधार पर उपचारात्मक योग क्रियाएं करायी गयीं.