जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के चारों मंडल जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही के दिनों में उत्तर पश्चिम रेलवे 50 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी कर चुका है ताकि यात्रियों को आसानी से रिजर्वेशन मिल सके. इसके बावजूद रेलयात्रियों का दबाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गर्मियों की छुट्टियां चल रही है लिहाजा इस दौरान रिजर्वेशन को लेकर भारी डिमांड है. रिजर्वेशन का लोड कम करने के लिए रेलवे समय समय पर स्थाई और अस्थाई तौर पर लगातार डिब्बों की बढ़ोतरी कर रहा है. इसी सिलसिले में एक बार फिर से 18 जोड़ी ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी (Coaches Increased) की जा रही है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार ये दबाव अगस्त तक चलेगा. आने वाले दिनों में कुछ और ट्रेनों में भी डिब्बे बढ़ाए जा सकते हैं. ऐसी ट्रेनों की संख्या 100 के पार जा सकती है. हाल ही में रेलवे प्रबंधन ने जिन 18 ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाएं है उनमें बीकानेर, हरिद्वार, उदयपुर, जयपुर, भगत की कोठी, दादर, शालीमार, अजमेर, आगरा फोर्ट, जोधपुर और जैसलमेर की ट्रेनें शामिल हैं.
01. गाड़ी संख्या 14707/14708 बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 12 से 14 जून तक एवं दादर से 12 जून से 15 जून तक द्वितीय शयनयान श्रेणी के 1 डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
02. गाड़ी संख्या 14717/14718 बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 13 एवं 15 जून को और हरिद्वार से 14 व 16 जून को द्वितीय शयनयान श्रेणी के 1 डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
03. गाड़ी संख्या 12991/12992 उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में 11 जून से 30 जून तक द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी के 1 डिब्बा बढ़ाया गया है.
04. गाड़ी संख्या 20483/20484 भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से 13 जून से 30 जून तक और दादर से दिनांक 14 जून से 1 जुलाई तक द्वितीय शयनयान श्रेणी के 1 डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
05. गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 11 जून से 25 जून तक और शालीमार से 12 जून से से 26 जून तक थर्ड एसी श्रेणी के 1 डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
06. गाड़ी संख्या 22987/22988 अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा में 11 से 30 जून तक थर्ड एसी श्रेणी के 1 डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
07. गाड़ी संख्या 14803/14804 जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 11 से 30 जून तक और साबरमती से 12 जून से 1 जुलाई तक द्वितीय शयनयान श्रेणी का 1 डिब्बा बढ़ाया गया है.
08. गाड़ी संख्या 14810/14809 जैलसमेर-जोधपुर- जैलसमेर रेलसेवा में 13 जून से 2 जुलाई तक द्वितीय शयनयान श्रेणी का 1 डिब्बा बढ़ाया गया है.
09. गाड़ी संख्या 14819/14820 जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में 12 जून से 1 जुलाई तक द्वितीय शयनयान श्रेणी के 1 डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
10. गाड़ी संख्या 14712/14711 श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर रेलसेवा में 12 जून से 30 जून तक द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी के 1 डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
इन ट्रेनों में भी मिलेगा यात्रियों को फायदा
11. गाड़ी संख्या 12482/12481 श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 13 जून से 1 जुलाई तक और दिल्ली से 14 जून से 2 जुलाई द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी का 1 डिब्बा बढ़ाया गया है.
12. गाड़ी संख्या 14731/14732 दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली रेलसेवा में दिल्ली से 13 जून से 1 जुलाई तक और बठिण्डा से 14 जून से 2 जुलाई तक तक द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी के 1 डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी रहेगी.
13. गाड़ी संख्या 22475/22476 हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से 15 से 29 जून तक और कोयम्बटूर से 18 जून से 2 जुलाई तक सैकण्ड एसी श्रेणी के 1 डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी लागू रहेगी.
14. गाड़ी संख्या 19608/19607 मदार-कोलकाता-मदार रेलसेवा में मदार से 13 से 27 जून और कोलकाता से 9 से 30 जून तक थर्ड एसी श्रेणी के 1 डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी लागू की गई है.
15. गाड़ी संख्या 19601/19602 उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 11 से 25 जून तक और न्यूजलपाईगुडी से 13 से 27 जून तक थर्ड एसी श्रेणी का 1 डिब्बा बढ़ाया गया है.
16. गाड़ी संख्या 20487/20488 बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर रेलसेवा में बाडमेर से 13 से 30 जून और दिल्ली से 14 जून से 1 जुलाई तक द्वितीय शयनयान श्रेणी का 1 डिब्बा बढ़ाया गया है.
17. गाड़ी संख्या 20489/20490 बाड़मेर-जयपुर-बाड़मेर रेलसेवा में बाडमेर से 11 से से 29 जून तक और जयपुर से 12 से से 30 जून तक द्वितीय शयनयान श्रेणी के 1 डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है.
18. गाड़ी संख्या 22483/22484 जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 13 से 30 जून तक और गांधीधाम से 14 जून से 1 जुलाई तक थर्ड एसी श्रेणी का 1 डिब्बा बढ़ाया गया है.