Skip to content

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण जरूरी: विजय सांपला

आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर शिमला में राज्य अनुसूचित जाति आयोग का एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर अनुसूचित जाति की समस्याओं के समाधान व उनकी भूमिका पर चर्चा की गई. बैठक में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला मौजूद रहे.

मिली जानकारी के मुताबिक विजय सम्पला ने कहा की देश को आजाद हुए 75 वर्ष बीत चुके है. देश की आजादी के लिए अनुसूचित जाति के लोगों की भी अहम भूमिका रही है. जिनको याद किया जाना चाहिए.

आरक्षण के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में जब तक जाति वाद छुआ-छूत की बेड़ियां पूरी तरह से नहीं कट जाती है. तब तक आरक्षण को खत्म नहीं किया जा सकता हैं. क्योंकि आरक्षण का प्रावधान दबे कुचले लोगों के लिए किया गया था.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.